देर रात हुआ हाईवे पर हादसा, एक गम्भीर, बीकानेर रैफर। देखें मौके के फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के पास नेशनल हाईवे पर रिलायन्स पम्प के सामने देर रात सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक ट्रक और एक थार जीप में टक्कर हुई जिसमें जीप चालक को गंभीर चोटें आई। हरियाणा नम्बरो की जीप में सवार घायल को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां से उसे गम्भीर अवस्था मे बीकानेर रैफर कर दिया गया।