May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के युवा विद्यार्थी इन दिनों लगातार उच्च शिक्षण संस्थाओं, नौकरियों में सलेक्शन लेकर क्षेत्र का मान बढ़ा रहें है। लेकिन साथ ही क्षेत्र के युवा खिलाड़ी भी विभिन्न खेलों में जिला एवं प्रदेश जीत कर, देश के उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षण केन्द्र में चयनित होकर खेल जगत में क्षेत्र की बड़ी उम्मीद बनकर उभर रहें है। यह बड़ी खबर आ रही है क्षेत्र के गांव बाडेला से जहां दो किसान परिवारों की बेटियों ने स्पोर्टस अथोरिटी आफ इंडिया के कबड्डी ट्रायल में चयन करवा लिया है। गांव के बालाजी शिक्षण संस्थान में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा कमला सारण एवं अनिता ज्याणी का चयन पूरे प्रदेश में साई के एकमात्र केन्द्र जयपुर के लिए हो गया है। करीब दो माह पहले हुए ट्रायल का परिणाम अब आया है एवं दोनों युवा खिलाड़ियों को 18 सितम्बर को साई के जयपुर केन्द्र पर रिपोर्ट करना है। गांव की बेटियों के इस चयन पर ग्रामीणों में खासा उत्साह है।

पदक फैक्ट्री है साई केन्द्र।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गीता फोगाट हो या चाहे विजेन्द्र सिंह, खेल दुनिया के सभी बड़े नाम कहीं न कहीं साई से जुड़े हुए है। स्पोर्टस अथोरिटी आफ इंडिया के देश भर में चल रहे केन्द्र इन दिनों खेलों के राष्ट्रीय, अंर्तराष्ट्रीय विजेता बनाने की फैक्ट्री बने हुए है और इस फैक्ट्री में कच्चे माल के तौर 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों का ट्रायल लिया जाता है। इस ट्रायल में कड़ा संघर्ष होता है एवं ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों का केन्द्र में ही शिक्षण एवं प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा नियुक्त उच्च स्तरीय कोचों के द्वारा होता है।

66वें स्कूल गेम्स के स्टेट चैम्पियन रही है ये बेटियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला के किसान सुरजाराम ज्याणी एवं रामेश्वरलाल सारण दोनो ही सामान्य परिवार है एवं सामान्य परिवार के बच्चों के जैसे ही ये दोनो बच्चियां भी स्कूली शिक्षा ले रही थी। दोनो ने अपने विद्यालय बालाजी शिक्षण संस्थान में करीब 2.5 साल पहले कबड्डी खेलना शुरू किया था। गत वर्ष हुई 66वीं स्कूली प्रतियोगिता 14 वर्ष आयुवर्ग में जिला स्तर पर बालाजी शिक्षण संस्थान की टीम विजयी रही थी एवं राज्य स्तरीय टीम के लिए कमला सारण एवं अनिता ज्याणी का चयन हुआ था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बीकानेर जिले की टीम विजेता बनी थी एवं टीम के प्रदर्शन में इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। कोच बलराम जांगिड़ व सुरेन्द्र के निर्देशन में दोनों उसके बाद से ही छात्राएं लगातार अभ्यास कर रही थी एवं यही कारण रहा है कि इस वर्ष उनका सलेक्शन प्रतिष्ठित खेल प्रशिक्षण केन्द्र साई के लिए हो गया है। खेल प्रेमियों में भी इससे उत्साह है व दोनों बेटियों को शुभकामनाएं दे रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!