श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ पालिकाध्यक्ष चुनावों में चल रहे हाईवोल्टेज ड्रामे का समापन कांग्रेस द्वारा अपनी पार्टी का सिंबल वापस लेने के साथ हुआ। यह पहली बार हो रहा है कि किसी निर्दलीय के सर्मथन में राष्ट्रीय पार्टी ने अपना सिंबल उठा लिया हो। ऐसे में पूरे कस्बे में यही चर्चा हो रही कि आखिर कांग्रेस ने अपना सिंबल वापस क्यों लिया, इस सवाल पर कांग्रेस के नेता केसराराम गोदारा ने अपना जवाब देते हुए शहर के विकास के लिए यह निर्णय लिए जाने की बात कही है। परन्तु आम जन में बड़े लेनदेन की चर्चा भी जोंरों पर है। वहीं भाजपा के नेता व कार्यकर्ता ही नहीं वोटर भी यही कह रहे है कि सिंबल उठा कर शहर में कांग्रेस ने कांग्रेस का सफाया ही कर दिया है। सभी नुक्कड़ों पर चर्चा हो रही है कि निर्दलीय प्रत्याशी भी पार्षद तो भाजपा के सिंबल पर ही बना था एवं भाजपा का ही एक गुट उन्हें सर्मथन भी दे रहा है तो ऐसे में अब चाहे मानमल शर्मा बने या प्रीति शर्मा पालिकाध्यक्ष तो भाजपाई ही माना जाएगा। पालिकाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की चुनौती समाप्त होने के बाद आप भी देखें पालिका भवन प्रांगण के विडियो और फोटो।