May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 मई 2023। आज एसएससी सीजीएल परीक्षा में सेल्फ स्टडी के दम पर एक युवती ने अच्छी रैंक पर सलेक्शन हासिल किया है वहीं इसी गांव की एक अन्य बालिका ने केन्द्र सरकार के छात्रवृत्ति परीक्षा में राज्य स्तर पर 34वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की है। सिंधी मंदिर में चालीस दिन का उत्सव प्रारंभ हुआ जिसमें सिंधी समाज ने बढचढ़ कर भाग लिया। तीनों खास खबरें आप विस्तार से पढें व फोटो भी देखें।

21 वर्षीय युवती ने पाया CAG में सलेक्शन, परिवार ने दी बधाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कल्याणसर नया निवासी प्रियंका गोदारा ने मात्र 21 वर्ष की आयु में एसएससी सीजीएल के कैग में सेलक्शन हासिल किया है। प्रियंका की सफलता से परिवार व गांव में उत्साह का माहौल है। प्रियंका ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर से ये सफलता हासिल की है। उनकी 8वीं तक की पढाई गांव में हुई व 9वीं से बीए तक की पढाई श्रीगंगानगर में पूरी की। इसी के साथ सीजीएल की तैयारी की व अच्छी रैंक से परीक्षा उर्तीर्ण की है। प्रिंयका को भारत सरकार के नियंत्रक महालेखापरीक्षक विभाग में चयन प्राप्त होगा। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने चाचा रामप्रताप गोदारा व चाची गुड्डी देवी को

कल्याणसर नया की छात्रा ने पाई छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कल्याणसर नया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा लीला पुत्री मामराज गोदारा ने केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा NMMS में चयन हासिल किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदलाल ने बताया कि बालिका ने राज्य स्तर पर 34 रेंक हासिल की है। बालिका को वरिष्ठ लिपिक संतोष सोनी सहित पूरे स्टाफ ने बधाई दी।

आत्मकल्याण की प्ररेणा देने वाले संत टेऊराम, सिंधी समाज मनाएगा चालीसा पर्व।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 मई 2023। सिंधी समाज के संत टेऊराम समाज में भ्रष्टाचार व शोषण को मिटाने व आत्मकल्याण की प्ररेणा देने वाले संत थे और आज से सिंधी समाज चालीस दिन चालीसा पर्व मनाएंगा। ये बात समाज के मुरलीधर संगवानी ने बताते हुए कहा कि 14 मई से 23 जून तक सिंधी मंदिर में महोत्सव मनाया जाएगा। रोजाना शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक भजन कीर्तन का आयोजन होगा। रवि रिझवानी ने बताया कि सिन्धी समाज दुर्गा प्रसाद खटनाणी, महावीर प्रसाद दातवाणी, नंदलाल दातवाणी, भागचंद संगवानी, धर्मेन्द्र संगवानी, मांगीलालजी पूजारी, मनोज पुजारी सहित महिलाओं में माला संगवानी, पदमा दातवाणी, भारती दातवाणी, सविता संगवानी, मीना मोरवानी, पुनम कमल गुरनानी, सविता जसवंत संगवानी सहित समाज के नागरिकों ने बड़ी संख्या में उत्साह से भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!