श्रीडूंगरगढ़ में ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का प्रसार बढ़ रहा है, देखें आज कहाँ कितने आये है पॉजिटिव.?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना अब चिंतनीय ढंग से बढ़ रहा है तथा अब कस्बे से गांवों की तरफ कोरोना का प्रसार हो रहा है। आज आयी रिपोर्ट में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 8 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। बुधवार को 4 गांवो को चपेट में लेने के बाद आज सेरूणा में एक और अमृतवासी में दो बालक पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। सेरूणा के वार्ड 8 में एक 25 वर्षीय युवक और अमृतवासी के वार्ड 9 में एक 12 वर्षीय व एक 15 वर्षीय बालक पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। आज कस्बे के कालू बास में वार्ड 27 में एक 75 वर्षीय पुरूष, मोमासर बास वार्ड 8 में 19 वर्षीय एक युवक, वार्ड 9 में 51 वर्षीय एक पुरूष, बिग्गाबास के वार्ड 17 में 23 वर्षीय युवक, वार्ड 14 में 54 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ संतोष आर्य ने नागरिकों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। चिकित्सा विभाग की टीमें आज आएं पॉजिटिव को क्वारेंटाइन करने रवाना हो चुकी है।