May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ में घटती जांचों के बीच कई गांव कोरोना के प्रति चिंतित हो उठे है और अपने स्तर पर कोरोना से बचाव के प्रयास भी कर रहें है। गांव इंदपालसर सांखलान में रविवार को एक पॉजिटिव आने के बाद गांव के बाजार सूनसान रहें। गांव के भंवरलाल गोदारा ने बताया कि गांव में कोरोना गाइडलाइन की पालना में ग्रामीण जागरूक होकर कर रहें है। गोदारा ने बताया कि बुजुर्गों की राय है कि गांव की महामारी से सुरक्षा की जानी चाहिए। गांव उदरासर में संक्रमण अभी नहीं पहुंचा है और ग्रामीण सतर्क है। गांव में सुबह 6 बजे 11 बजे तक ही दुकाने खोली जाती है और सोशल डिस्टेंसिंग की जबरदस्त पालना कर रहें ग्रामीणों ने पूरे क्षेत्र के लिए उदाहरण पेश किया है। यहां प्रधानाचार्य राजकुमार सोनी के नेतृत्व कर्मचारी बाहर से आने वालों की निगरानी से लेकर बिना मास्क, बेवजह बाहर घूमने वालों की निगरानी कर रहे हैं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स क्षेत्र के सभी ग्रामवासियों से अपील करता है कि कोरोना महामारी से अपने गांवो को बचाने के लिए आप सभी जागरूक होकर गाइडलाइन का पालन करें और अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव  उदरासर में 11 बजते ही व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना दुकानदारों द्वारा करवाई जा रही है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव की सभी दुकानों में रस्सियों से बांध कर ग्राहकों से दूरी को अपनाया जा रहा है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कर्मचारी भी गांव में घूम घूम कर समझाईश कर रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव इंदपालसर सांखलान में एक पॉजिटिव के बाद हो रही है गाइडलाइन की पालना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इंदपालसर सांखलान में सूने है चौपाल और घरों में है ग्रामीण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!