May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका चुनाव पुरे राज्य में हो रहे 90 नगर निकायों के चुनावों में सर्वाधिक चर्चित एवं संवेदनशील बन गया है। प्रशासन भी इसे गंभीरता से लेकर अपनी व्याप्त तैयारियां कर रहा है। जिला पुलिस द्वारा श्रीडूंगरगढ़ पालिकाध्यक्ष चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए सीओ लूणकरणसर गोविंदराम ढ़ाका, डीवाईएसपी धरम पूनियां, सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार एवं प्रशिक्षु आरपीएस सीओ जनरैलसिंह को तैनात किया गया है। इनके अलावा श्रीडूंगरगढ़ सीआई वेदपाल शिवराण, सीआई माजीद खान, शेरूणा थानाधिकारी, कालू थानाधिकारी को भी मय जाप्ते के यहां नियोजित किया गया है। इन अधिकारियों एवं थानों की पुलिस के अलावा पुलिस लाईन से भी सैंकड़ों की संख्या में पुलिस जवान एवं अधिकारियों को यहां लगाया गया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने नगरपालिका की चारों और बैरिकेटिंग करवा कर किले के रूप में बदल दिया है, जिसके अंदर केवल 40 पार्षदों एवं चुनाव डयूटी में नियोजित कार्मिकों के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पालिका के सामने से गुजर रहे हाईवे को भी एकतरफा किया जाएगा और लोगों को हाइ्रवे पर जमा नहीं होने दिया जाएगा। वहीं दुसरी और भाजपा ने इस बार नेशनल हाईवे पर अपने पार्षदों को उतार कर पैदल पालिका भवन के अदंर जाने की व्यवस्था का विरोध किया है। भाजपा का कहना है कि प्रधान चुनाव में भी पंचायत समिति भवन के बाहर एक पंचायत समिति सदस्य को रोकने का प्रयास किया गया था एवं इस बार के संवेदनशील स्थिति में कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। ऐसे में भाजपा ने अपने सभी पार्षदों को कार से ही सिधे पालिका भवन के अंदर तक पहुंचाने की मांग की है। हालांकी प्रशासन ने अभी तक इस मांग पर निर्णय नहीं किया है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स आप सभी को चुनाव के संबध में प्रामाणिक एवं पुख्ता अपडेट देता रहेगा एवं आप टाइम्स के फेसबुक पेज पर सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले लाईव में भी जुड सकते है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नगरपालिका के बाहर खड़े पुलिस जवान, की गई है पुख्ता सुरक्षा इंतजाम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नगरपालिका के चारों और बैरिकेटिंग कर बना दिया गया है किला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!