May 14, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 सितबंर 2021। रीट के पेपर शुक्रवार रात श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचे तभी से चाक चौबंद सुरक्षा में परीक्षा संपन्न करवाने तक पुलिस ने खासी दौड़ धूप की। सुबह सेंटरों तक सुरक्षित पेपर पहुंचाने के बाद परीक्षार्थियों की जांच का जिम्मा संभाला और सेंटरों से 200 मीटर की दूरी तक किसी को नहीं आने दिया गया। एक एक परीक्षार्थी की जांच कर उन्हें परीक्षा सेंटर के भीतर भेजा गया। सीओ दिनेश कुमार व सीआई वेदपाल शिवराण सेंटरों पर लगातार गश्त करते नजर आएं व अपनी टीम को सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के निर्देश भी देते दिखाई दिए। इनके नेतृत्व में सीओ ऑफिस का पुलिस जाब्ता, श्रीडूंगरगढ़ थाने का जाब्ता सहित जिले से यहां भेजे गए 24 कांस्टेबल, 6 महिला कांस्टेबल, 40 होमगार्ड व्यवस्था में जुटें रहें। बता देवें पुलिस ने शनिवार रात भी परीक्षार्थियों के रहने खाने के ठिकानों पर गश्त लगाई तथा देर रात 2 बजे बस स्टैंड पहुंचे चार अभ्यर्थियों को अपनी गाड़ी से श्रीराम भवन भी पहुंचाया। पुलिस ने शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होने पर सभी परीक्षार्थियों का सहयोग करने के लिए आभार भी प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्थाएं, रूपादेवी मोहता उमावि में तैनात सुरक्षाकर्मी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक एक अभ्यर्थी को कठोर जांच के बाद दिया गया परीक्षा केन्द्र में प्रवेश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कड़ी सुरक्षा के चलते एक अभ्यर्थी से उतरवाई गई शर्ट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुरक्षा के चलते महिलाओं से उतरवाए गए मंगलसुत्र तक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चूनरी तक नहीं ले जाने दी अंदर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। परीक्षा केन्द्रों के बाहर ही उतरवाई गई चप्पलें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कडी सुरक्षा के लिए सक्रिय रहे पुलिस अधिकारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। परीक्षा केन्द्रों के बाहर उतरवाए गए कपडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!