May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मार्च 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नशाखोरी बढ़ रही है और इसी के साथ चोरी, छिना झपटी सहित महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई संगठन बीकानेर कार्यकारिणी ने थानाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शहर के बाजार सहित अलग अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने, खराब कैमरों को तुरंत हटाने, नए कैमरे लगवाने, की मांग की जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकें इससे नागरिकों की सुरक्षा को मजबूत किया जा सकें। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने कैमरों की संख्या बढ़ाने पर सहमति जताई व इसके लिए सहायता देने के लिए किसी दानदाता को आगे आने की बात कही है। पुलिस ने इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगेश भाटी एवं प्रदेश अध्यक्ष संतोष बिनायकीया युवा प्रकोष्ठ के निर्देशों पर जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह पुंदलसर, जिला महामंत्री हनुमान मोदी, शहर अध्यक्ष हनुमान माली, शहर महामंत्री मुकेश जोशी, पवन आसोपा, जुगल सिंह, केशू सिंह, आबिद सोलंकी, इंदरसिंह पुंदलसर, राजकुमार गोदारा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!