October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2024। श्रीडूंगरगढ़ के प्रशासनिक अमले में बदलाव कुछ अलग ही अंदाज में हो रहा है। यहां नए लगाई गई एसडीएम भारती फुलफकर ने गत शनिवार को ही ज्वाइन किया था कि मंगलवार रात को आये एक और आदेश में उन्हें यहां से वापस हटा दिया गया है। मंगलवार रात्रि को राज्य सरकार द्वारा 165 आरएएस की ट्रांसफर लिस्ट निकाली गई है। अब नए आदेशो के अनुसार फलौदी के बापिणी एसडीएम उमा मित्तल को श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम लगाया गया है एंव भारती फुलफकर को फलौदी के बापिणी में एसडीएम लगाया गया है।

error: Content is protected !!