April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 मार्च 2020। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूल संचालकों को मैसेज कर विद्यालय में अवकाश रखने के आदेश दिए है वहीं कर्मचारियों को उपस्थित होकर अपना कार्य करेंगे। सरकारी स्कूलों के संचालकों तक मैसेज पहुंचाया जा रहा है व निजी स्कूलों में असमंजस की स्तिथि बनी हुई है। कई निजी स्कूलों में आदेश का इंतजार किया जा रहा है वहीं भारती निकेतन, जेपीएस, संस्कार इनोवेटिव स्कूल, सूर्या पब्लिक स्कूल, ब्राइट फ्यूचर, महाराणा प्रताप, बाल निकेतन, मॉर्डन राजस्थान आदि स्कूलों ने मुख्यमंत्री के आदेश पर अवकाश की घोषणा कर दी है। निजी स्कूलों के संचालकों के पास अभी कोई आदेश नहीं पहुंचा है व बीईईओ ने कहा कि निदेशक महोदय के औपचारिक आदेश शीघ्र ही आ रहे हैं। बोर्ड परीक्षाएं कक्षा-5वीं/8वीं/10वीं/12वीं की परीक्षाएं पूर्वनिर्धारित समयानुसार ही ही होंगी। निजी विद्यालयों में पूर्व सूचना नहीं होने के कारण आज विद्यार्थी पहुंच गए है उन्हें भी थोड़ी देर में घर भेज दिया जाएगा। सोमवार से 30 मार्च तक अवकाश रखा जाएगा। वहीं सोशल मीडिया में सरकारी गाइड लाइन नहीं मानने वाले पर कार्यवाही किये जाने के मैसेज भी वायरल हो रहें है।

अर्जुन राम मेघवाल करेंगे उद्घाटन

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद लोगो मे असमंजस ओर हड़कंप का माहौल। सरकार के भीड़ से दूर रहने के निर्देश। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अभी भोजास में एक निजी उदघाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी नागरिक भी शामिल होंगे और बड़ी संख्या में ग्रामीण व भाजपा नेता शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!