श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 11 मई, 2019। तोलियासर गांव की रोही में कुत्तों के शिकार बने घायल हिरण की जान ग्राम वासियों ने बचाई। कुत्तो द्वारा घेर कर हिरण पर हमला किया पास ही खेत मे काम कर रहे लिछमन नाई व सीताराम ने भाग कर कुत्तो को भगाया। घायल हिरण की जान बचा कर गांव में लाये व उसके प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीडूंगरगढ़ पशुचिकित्सालय लाये। यंहा डॉ उत्तम भाटी ने हिरण का उपचार किया व हिरण का जीवन सुरक्षित किया।
Leave a Reply