







श्रीडूंगरगढ टाइम्स 16 मार्च 2020। श्रीडूंगरगढ की प्रतिभाऐं खेल के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपना मुकाम तलाश करने में कामयाब हो रही है। कन्हैयालाल राठी व शकुन्तला राठी की पुत्री सारिका गायन क्षेत्र में अपनी नई पहचान बनाने में जुटी है। सारिका राठी ने अपने नाम को सार्थक करते हुए श्रीडूंगरगढ का नाम देश भर में रोशन कर क्षेत्र को गौरान्वित किया है। सारिका नाम का एक अर्थ कोयल या बांसुरी का एक और नाम भी होता है। कस्बे की सारिका प्रसिद्ध भजन गायिका के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। अब गायन के लिए नेशनल अवॉर्ड व पोपुलर अवॉर्ड जीत कर सारिका ने गायन क्षेत्र में श्रीडूंगरगढ का नाम रोशन किया है। सारिका ने बताया कि पूरे भारत का एक ऑनलाइन सिंगिंग कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया। जिसमें जज आदित्य नारायण रहें। सारिका ने इस प्रतियोगिता में अपने गायन के लिए चार हजार वोट हासिल किए व राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहीं। सारिका को इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। सारिका को ये नेशनल अवॉर्ड मई माह में मिलेगा परन्तु उनकी इस विजय पर परिवार व कस्बे में उत्साह का माहौल है। उनकी माता ने सरस्वती पूजन कर सारिका को तिलक लगा कर बधाई दी व सभी मित्र व परिवारजन शुभकामनाऐं दे रहे है।