सिद्ध ने लगाई जिला महामंत्री के रूप में हैट्रिक, सारस्वा एवं पड़ीहार पहली बार हुए जिला स्तर पर शामिल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जून 2020। शुक्रवार को भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत द्वारा घोषित की गई जिला कार्यसमिति में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीन भाजपा नेताओं को शामिल किया गया है। नई कार्यसमिति की घोषणा में श्रीडूंगरगढ़ के भाजपा नेता कुंभाराम सिद्ध एक बार फिर पार्टी के विश्वसनीय सिपहसालार साबित हुए है। भाजपा की गत जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष कुंभाराम सिद्ध को भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने अपनी नवगठित कार्यसमिति में जिला महामंत्री का दायित्व प्रदान किया है। विदित रहे कि कुंभाराम सिद्ध इससे पहले भाजपा के जिलाध्यक्ष बनने वाले किशनाराम नाई के दो कार्यकाल में दो बार जिला कोषाध्यक्ष, रामगोपाल सुथार के दो कार्यकाल में दो बार जिला महामंत्री, सहीराम गोदारा के जिलाध्यक्ष कार्यकाल में जिला उपाध्यक्ष एवं बिहारीलाल विश्नोई के कार्यकाल में जिला उपाध्यक्ष रह चुके है। जिला महामंत्री के रूप में सिद्ध की यह तिसरी नियुक्ति हुई है। सिद्ध के अलावा भाजपा के श्रीडूंगरगढ़ देहात मंडल के कई बार मंडल अध्यक्ष रह चुके बजरंगलाल सारस्वा को जिला उपाध्यक्ष एवं भाजयुमो के पूर्व श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष रहे अग्रसिंह राजपूत को जिला मंत्री मनोनीत किया गया है। अग्रसिंह कोटासर वर्तमान में ग्राम पंचायत दुसारणा के सरपंच प्रतिनिधि भी है। जिला कार्यसमिति में जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों से तीन तीन भाजपा नेताओं को शामिल किया गया है।