श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अक्टूबर 2020। गांव मिंगसरिया में अपने दो साथियों की जान बचाते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले सेना के जवान बजरंग गोदारा की स्मृति में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में नोसरिया का युवक शालुराम ज्याणी ने प्रथम स्थान जीता व द्वितीय स्थान पर रामसरा का युवक गोपाल सारण और तीसरा स्थान धातरी के सुरेश सीवर ने जीता। दौड़ प्रतियोगिता में धावकों का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। विजेताओं को मेडल व पुरस्कार राशि दी गयी। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में तोलाराम जाखड़, ग्राम पंचायत धर्मास सरपंच प्रतिनिधि पवन कुमार पारीक , ग्राम पंचायत मिंगसरिया सरपंच प्रतिनिधि पूर्णाराम राणा उपस्थिति रहे। गांव रिड़ी से पूरनाथ, ओम बन्ना टाइगर फोर्स श्रीडूंगरगढ़ तहसील प्रभारी संदीप सिंह, राजेंद्र नोसरिया भी मैदान पर पहुंचे और सैनिक बजरंग गोदारा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शारीरिक शिक्षक रामेश्वर प्रजापत औऱ सुमेर सारण की इस प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में सेवा दी। आयोजन में मंच संचालन अशोक सिंह ने किया।