श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ के गांव जैतासर में आरएएस में चयन के बाद आज गांव लौटने पर संतोष स्वामी के स्वागत में परिजनों व ग्रामीणों ने पलक पांवड़े बिछाए। संतोष को घोड़ी पर बिठा कर गांव में शोभायात्रा निकाली। इस मौके पर गांव पहुंचे विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि क्षेत्र में महिलाएं अपनी लग्न और मेहनत से वो मुकाम हासिल कर रही है जिससे पूरा क्षेत्र गौरान्वित हो गया है। महिया ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को क्षेत्र में अब बल मिलने लगा है जो निश्चित रूप से सुनहरे भविष्य की ओर क्षेत्र की प्रगति है। पूर्व सरंपच प्रतिनिधि ओमप्रकाश नाई ने कहा कि संतोष की सफलता ने गांव में बालिका शिक्षा के लिए नए रास्ते खोल दिए है। स्वामी समाज पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी ने कहा कि संतोष की सफलता ने पूरे समाज को गौरान्वित किया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण इस मौके पर उपस्थित रहें तथा स्वामी के पिता अर्जुनदास ने सभी का आभार व्यक्त किया।
श्रीडूंगरगढ़ में सपना व दिव्या का हुआ सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में आरएएस का चयन हासिल कर नया इतिहास रचने वाली सपना सोनी व दिव्या सोनी के घर जाकर भाजपा नेताओं ने शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्व प्रधान छैलूसिंह, पूर्व चैयरमेन शिव स्वामी, पूर्व जिलापरिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ तथा पूर्व जिला महामंत्री गुलाबचंद सोनी सहित उपस्थित रहें व सभी ने दोनों का मुंह मीठा करवा कर शुभकामनाएं दी। सरदारशहर रोड बिल्डिंग मेटेरियल एसोसिएशन द्वारा भी सपना सोनी और दिव्या सोनी का शानदार स्वागत सम्मान किया गया। जिसमें ओमप्रकाश प्रजापत ने हनुमान सोनी का सम्मान किया। यूनीयन अध्यक्ष शिव रेगर ने राजेन्द्र का सम्मान किया।कोषाध्यक्ष पवन मोदी ने दिव्या सोनी को, मंत्री कैलाश प्रजापत ने सपना सोनी को, रामवतार पांडिया ने ओमप्रकाश सोनी का सम्मान किया। यूनियन के श्यामसुंदर जोशी ने कहा कि ये क्षेत्र के लिए बड़े गौरव की बात है और क्षेत्रवासी बेटियों की पढ़ाई में अपना सहयोग देवें।








