April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जनवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में कस्बेवासियों को कोरोना से बचाने व स्वस्थ रखने के लिए नगरपालिका के स्वच्छता सैनिक सड़कों पर उतर गए है। सभी कस्बेवासियों से संभवत घर में रहने की अपील करते हुए प्रशासन ने अपनी तरफ से सतर्कता से कार्य प्रारंभ कर दिया है। इन टीमों द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करना प्रारम्भ कर दिया है। जिसके तहत नगरपालिका ईओ भवानी शंकर ने छह टीमों का गठन किया गया है। एक टीम दमकल जो 3000 लीटर की है जिसमें 2000 लीटर पानी 1000 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट मिलाकर शहर के मुख्य मार्गो जैसे घूम चक्कर, सदर बाजार, रानी बाजार, गौरव पथ, हाई स्कूल रोड आदि चौड़ी गलियों रास्तों में जहां दमकल जा सकती है वहां इस टीम द्वारा छिड़काव किया जाएगा। पांच अन्य टीमें जो 16 लीटर की टंकी की में करीब 4 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट 12 लीटर पानी का मिक्सर तैयार कर छोटी गलियों में एक छोटे जलभराव वाले क्षेत्रों में इन पांचो टीमों द्वारा नालियों आदि में छिड़काव अभियान आज शाम से शुरू कर दिया गया है जो निरंतर रोटेशन से चालू रहेगा। इन टीमों द्वारा इस छिड़काव के साथ ही डीडीटी का भी छिड़काव किया जा रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दमकलों में भरा गया सोडियम हाइपोक्लोराइट शहर की सड़कों पर किया जा रहा है छिड़काव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दमकलों में भरा गया सोडियम हाइपोक्लोराइट शहर की सड़कों पर किया जा रहा है छिड़काव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!