संदीपसिंह ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, एकमात्र प्रोफेसर चयनित।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 फरवरी 2023। आज एक खुशखबरी गांव तोलियासर से आई है। तोलियासर के युवा संदीप कुमार पुत्र चुन्नीलाल राजपुरोहित ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर सलेक्शन हासिल किया है। संदीप के घर सहित गांव में उत्साह का माहौल है। वे क्षेत्र के एकमात्र युवा है जिन्होंने इस परीक्षा में सलेक्शन लेते हुए सामान्य सूची में मेरिट क्रमांक 18 हासिल किया है। संदीप ने बताया कि उनका विषय : लेखांकन एवम व्यवसायिक सांख्यिकी है और मंगलवार को उनका अप्वाइंटमेंट ऑर्डर भी जारी हो गया है। वे अब पोकरण महाविद्यालय मैं ज्वाइन करेंगे। बता देवें संदीप पूर्व से केंद्रीय विद्यालय संगठन में वाणिज्य स्नातकोत्तर के पद पर कार्यरत है। ग्रामीण व अनेक क्षेत्रवासी उन्हें बधाइयां दे रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तोलियासर के युवा संदीप कुमार ने राज्य स्तर पर 18वीं रैंक पर हासिल कर सफलता प्राप्त की।