May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अगस्त 2021। सत्ताओं के आगे संघर्ष आसान नहीं होता और इस मुश्किल को सुलझाने वाले राज्य के चंद युवाओं के संघर्ष को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का सलाम। स्वतन्त्रता दिवस पर आप सभी जानें संघर्ष में धमकियां, मारपीट, अस्पताल, जेल, तक की यात्राएं करनी पड़ती है और संघर्ष के सच्चे मार्ग पर टिकने के साथ ही मिली सफलता युग सुधार के लिए परिवर्तनकारी साबित होती है। गहलोत सरकार के आगे हार नहीं मानने वाले संघर्षशील युवाओं की छोटी सी टोली में पूरे बीकानेर जिले से एक युवा श्रीडूंगरगढ़ से शामिल रहा और इस युवा नरेश चौधरी ने कंप्यूटर संविदा शिक्षक भर्ती को नियमित शिक्षक भर्ती करवाने के लिए संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाया। सरकार से संघर्ष में ये युवा अस्पताल भी पहुंचे और मंत्री द्वारा धमकाए भी गए। ये बीकानेर से जयपुर, जयपुर से दिल्ली व दिल्ली से लखनऊ तक गए और अपनी जायज मांग पर अडिग रहें। आखिरकार इन युवाओं के आगे स्वयं प्रियंका गांधी ने राजस्थान सरकार का फैसला बदलवाया और संविदाकर्मी के रूप में नहीं वरन नियमित कम्पयूटर शिक्षक भर्ती परीक्षा की घोषणा गत 22 जुलाई को करवाई। इन युवाओं की सफलता ने अधिक शोर नहीं मचाया परन्तु सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले सैंकड़ो बच्चों को डिजिटलकरण के युग में कम्प्यूटर शिक्षक मिलने से देश का भविष्य सुधार करने में इनका योगदान स्मरण किया जाएगा। आप भी आगे दिए विडियो में सरकार से संघर्ष को सुने हमारे क्षेत्र के युवा नरेश चौधरी से।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के न्यूज और व्यूज के लिए आप आज ही जुड़ें टाइम्स के साथ और अपने क्षेत्र के साथ आस पास की खास खबरों से अपडेट रहें। खबरों के लिए जुड़ें हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, लाइक करें हमारे फेसबुक पेज श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को, सब्सक्राइब करें हमारे यूट्युब चैनल को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!