श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवंबर 2024। बीकानेर के पवन पुरी में स्थित सामुदायिक भवन प्रांगण में शुक्रवार को सिंधी समाज का भक्तिमय आयोजन में संपन्न हुआ। यहां सिंधी समाज के शहंशाह साईं लीलारामजी साहेब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में भाग लेने पहुंचे संत हरिरामजी उज्जैन से, साईं फकीराजी नागपुर से, साईं प्रदीपजी सांभर से बीकानेर पहुंचे। वहीं श्रीडूंगरगढ़, जैसरसर, सिंघाना, नोहर, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, गंगानगर, पदमपुर, रायपुर व आस पास के गांवो से सिंधी समाज के अनेक अनुयायी पहुंचे और उत्साह के साथ समारोह में भाग लिया। समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा व फुलमालाओं से संतो का स्वागत किया और केक कटवा कर शहंशाह साईं को बधाइयां दी। खूब पटाखे फोड़े गए व ढोल थाली बजाकर नाचते गाते बधाइयां बांटी गई। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं से हॉल भर गया और हॉल के बाहर गार्डन में एलईडी लगाकर अनुयायियों ने पूरा कार्यक्रम देखा। शहंशाह साई लीलारामजी ने समाज को एकजुट होकर समाज के विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने की प्रेरणा दी। उन्होंने समाज के युवाओं को सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने की बात कहते हुए जीवन में सदैव महिलाओं का सम्मान करने की प्रेरणा दी। संतो ने सुदंर भजनों की प्रस्तुतियां देकर दिव्य सत्संग को पूर्णता दी। सभी श्रद्धालु भक्तिमय माहौल में खूब रम गए व जमकर झूमे। समाज के रवि रिझवानी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से एक बस व अनेक छोटी गाड़ियों से सिंधी समाज के पुरूष, महिलाएं, युवा व बच्चे आयोजन में पहुंचे व समारोह में शामिल होकर संतो का आर्शीवाद लिया।