May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अक्टूबर 2022। कार्तिक माह की गुलाबी ठंड के साथ गांव मोमासर में 15 व 16 अक्टूबर को देशी विदेशी कलाकारों का त्योहर सा मोमासर उत्सव संपन्न हुआ। शनिवार रात 9 बजे से मध्यरात्रि बाद डेढ बजे तक कलाप्रेमियों से भरे ताल मैदान में इस उत्सव का रंगारंग समापन हुआ। कोरोना के दो साल बाद मोमासर उत्सव का 10वां आयोजन यादगार बन गया है और सैंकड़ो की तादात में हमारे क्षेत्र के नागरिकों ने फिल्मी गीतों से दूर लोक वाद्य यंत्र नगाड़ा, भंपग, मोरचंग, खड़ताल, रावणहत्था, बीन, बांसुरी, ढोल, नगाड़े, थाली की मीठी धून का आनंद लिया। लोक वाद्य के साथ थिरकते लोक कलाकारों के नृत्य ने जैसे समा को बांध दिया। नागरिकों ने कालबेलिया, चरी नृत्य, कत्थक, भवई, बृज की होरी का नृत्य, लोक गायन के नामचीन कलाकारों को एक मंच पर देखा व जमकर आनंद लिया।

एक स्वर में गूंजा “वंदन मोमासर, अभिनंदन जाजम”।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाहर से आए देशी विदेशी कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी और सभी ने एक स्वर में मोमासर गांव का आभार जताते हुए वंदन किया। कलाकारों ने जाजम फांउडेशन का अभिनंदन करते हुए सीईओ विनोद जोशी का आभार प्रकट किया। पद्मश्री कलाकार से लेकर सभी कलाकारों ने ग्रामीणों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रसिद्ध थियेटर डायरेक्टर व प्रसिद्ध बात करामत कॉलम लिखने वाले अशोक राही ने किया। सरपंच सरिता देवी संचेती व उनके पति उपसरपंच जुगराज संचेती ने गांव के सौहार्द व सहयोग की सराहना करते हुए ग्रामीणों का आभार जताया।
राजस्थानी की सांस्कृतिक अमीरियत का एहसास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्वर्ण आभा सी माटी की सांस्कृतिक रंगों की अमीरियत का एहसास सैलानियों ने किया। विदेशी मेहमानों राजस्थान के रीच कल्चर की बात कहते हुए खूब सराहना की। जाजम फाउंडेशन के मोमासर उत्सव के आयोजन के दौरान गांव के सेठों ने अपनी हवेलियां मेहमानों के रुकने लिए दी वहीं ग्राम पंचायत ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया। आयोजन में राजस्थानी खान पान, पहनावा व रहना भी पर्यटकों के लिए उत्साही रहा।
ग्रामीण युवाओं ने संभाली व्यवस्थाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव में संपन्न इस आयोजन में गांव के जागरूक युवाओं का उल्लेखनीय योगदान रहा। 70-80 युवाओं ने आयोजन की सफलता में लगातार अपनी सेवाएं दी। आयोजकों ने इन युवाओं का आभार जताया।
सैंकड़ो कला प्रेमी पहुंचे मोमासर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दो दिवसीय इस उत्सव के समापन समारोह में ताल मैदान में बड़ी संख्या में क्षेत्र से कलाप्रेमी पहुंचे। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरों से उत्साहित नागरिक श्रीडूंगरगढ़ से, आडसर, तोलियासर, लाछड़सर सहित अनेक गांवो से बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का जताया आभार बनाया लोक उत्सव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में संपन्न हुए इस खास आयोजन की श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा खास रिपोर्टिंग की गई। इस आयोजन की खबरों, फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण व यूट्यूब चैनल के माध्यम से स्थानीय नागरिकों तक पहुंचाया तथा देश विदेश में बैठे प्रवासी नागरिकों तक पहुंचाया इसकी सराहना करते हुए अनेक प्रवासियों श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का आभार जताया। इस समारोह को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने जन जन तक पहुंचाया व मोमासर उत्सव को जैसे लोक उत्सव में बदल दिया। वहीं जाजम फाउंडेशन के सीईओ विनोद जोशी ने भी कवरेज की प्रशंसा करते हुए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!