April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जुलाई 2019। रूबेला जिसे हम खसरा के नाम से जानते है। 9 से 15 वर्षों के अपने बच्चों को यह टिका अवश्य लगवाएं। तहसील में भी निजी स्कूलों, सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जा रहा है। ब्लॉक सीएमएचओ मनीष वर्मा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 9751 बच्चों को टिका लगाने का टारगेट था जिनमे से 8712 बच्चों को यह टिका लगाया गया। ग्राम उदरासर में एएनएम कविता चौधरी, सुलोचना, ने राजकीय विद्यालय के 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों का टीकाकरण किया। प्रधानाचार्य विमला गुर्जर ने कहा कि सरकार ये बड़ा अभियान चलाया है जिससे एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रहे। यंहा वरिष्ठ अध्यापक गोपालराम धतरवाल, नोडल अधिकारी महेंद्र कुमार जांगु, पंचायत सहायक दुलदास स्वामी ने अपनी सेवाएं दी।
सीएमएचओ मनीष वर्मा ने टाइम्स को जानकारी देते हुए रूबेला की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के लार या बलगम से सीधे संपर्क, या खांसने या छींकने से हवा के माध्यम से बिखरी बूंदों से फैल सकती है। लक्षण अक्सर संक्रमण के संपर्क में आने के दो से तीन हफ़्तों के बाद दिखाई देते हैं, और इसमें हल्का बुखार और सिर दर्द भी शामिल हो सकते हैं। संक्रमण होने के बाद उसका इलाज नहीं किया जा सकता, लेकिन उसके लक्षण नज़र आने पर दवाइयों से राहत ज़रूर मिल सकती है। टीका लगवा कर इस बीमारी से बचा जा सकता है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में रूबेला टीकाकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!