राउंड-1 की गिनती पूरी, जानें किसे कितने वोट मिले.?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 दिसंबर 2023। विधानसभा चुनाव के पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है। बता देवें 1 राउंड में शेरूणा नारसिसर, देराजसर सूडसर, टेऊ शामिल है। पहले राऊंड की गिनती पूरी हो गई है और 11 में से सात ईवीएम के आंकडे सामने आए है। इन सात ईवीएम में से गिरधारीलाल महिया को 3342, ताराचंद सारस्वत को 1225, मंगलाराम गोदारा को 1277 वोट मिले है। पहले राऊंड में महिया आगे रहे है। इन सात मशिनों की गिनती में महिया ताराचंद सारस्वत से 2117 वोट एवं मंगलाराम गोदारा से 2065 वोट आगे रहे है। अब पहले राऊंड की सभी 11 मशिनों की गिनती सामने आ गई है। जिनमें गिरधारीलाल महिया को 4556, ताराचंद सारस्वत को 1845 एवं मंगलाराम गोदारा को 2279 वोट मिले है। अब पहले राऊंड की फाईनल काऊंटिंग में महिया, सारस्वत से 2711 वोट एवं गोदारा से 2277 वोट आगे रहे है।