May 14, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2022। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव कल्याणसर में हुए अग्निकांड में पीडित किसान को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कल्याणसर से बापेऊ जाने वाली ग्रामीण सम्पर्क सड़क पर जाम लगा दिया है। ग्रामीणों द्वारा अग्निकांड को तीन घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मौके पर प्रशासन का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए एवं जाम लगा दिया। अग्निकांड व जाम लगाने की सूचना के बाद श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन भी कल्याणसर की और दौड़ पड़ा है। तहसीलदार ओमप्रकाश मीणा, गिरदावर, पटवारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए है। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया है। वहीं दुसरी और मौके पर कांग्रेसी नेता प्रधान पति केशराराम गोदारा भी पहुंचे है एवं पीडित किसान को मदद की प्रयास कर रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अग्निकांड से पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग पर ग्रामीण सड़क जाम करते ग्रामीण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अग्निकांड से पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग पर ग्रामीण सड़क जाम करते ग्रामीण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अग्निकांड से पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग पर ग्रामीण सड़क जाम करते ग्रामीण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!