







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील में तेज गति के वाहनों द्वारा लगातार सडकों पर मौत का तांडव मचाया जा रहा है। शुक्रवार शाम करीब 8 बजे श्रीडूंगरगढ़-सुजानगढ़ रोड पर हुए एक ह़्दयविदारक हादसे में 17 से अधिक जिदंगियों को एक तेज गति की फॉरच्यूनर गाड़ी ने रौंद दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीदासर की और से आ रही एक तेज गति की फॉरच्यूनर गाड़ी ने सड़क पर चल रहे एक रेवड़ को कुचल दिया। मौके पर से गुजर रहे प्रत्यक्षदर्शी प्रेमकुमार सुथार ने बताया कि वह श्रीडूंगरगढ़ से अपने गांव जा रहे थे। तभी गांव पुदंलसर से पहले गाड़ी ने रेवड़ को कुचल दिया। इस दौरान अनियंत्रित गाड़ी उसकी बाईक को भी टक्कर मार देती लेकिन उसने अपनी बाईक को कच्चे में उतार दिया। गाड़ी रेवड़ को कुचल कर श्रीडूंगरगढ़ की और भाग गई एवं मौके पर 15 भेड़ें एवं 2 बकरियों के शव सड़क पर इधर-उधर बिखर गए। हादसे में मृत पशुओं की संख्या और अधिक भी बढ़ सकती है। प्रेम कुमार ने तुरंत श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने त्वरीत कार्यवाही करते हुए गाड़ी को पकड़ लिया है। गाड़ी बिग्गा निवासी प्रेम सहारण चला रहा था एवं आगामी कार्यवाही की जा रही है। मौके पर गाडी का बम्पर टुट कर मौके पर ही गिर गया, उसी के आधार पर मौके से पुलिस को फोटो भेजा गया एवं पुलिस ने गाडी की पहचान कर गाड़ी थाने में रखवा ली है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर टुट कर गिरा गाडी का बम्पर, लिखे हुए थे गाडी नम्बर।