श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2019। नेशनल हाईवे स्थित कितासर गांव में धीरदेसर चोटियान फांटे पर शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे एक मोटरसाईकिल एवं वैन की टक्कर हो गई। टक्कर में मोटरसाईकिल सवार की मौके पर ही मृत्यू हो गई। एएसआई हेतराम ने बताया कि जैसलसर निवासी 22 वर्षीय युवक बाबूगिरी अपने निजी काम से कितासर की और जा रहा था एवं धीरदेसर चोटियान फांटे के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही बैंक की कैश वैन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर में उसके सिर पर चोटें आई एवं मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक के परिजन भी पहुंच गए एवं शव का पोस्टमार्टम् शनिवार सुबह करवाया जाएगा। इस संबध में मृतक के भाई रेवंतगिरी ने कैश वैन के चालक अमरसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
Leave a Reply