March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 दिसम्बर 2021। माँ सरस्वती कबड्डी महोत्सव का दगंल आज शाम रिड़ी ने जीत लिया है। फाइनल मैच की रोमांचक टक्कर में रिड़ी ने जयहिंद एकेडमी श्रीडूंगरगढ़ को हराकर व ट्राफी पर कब्जा जमाया है। फाइनल में रिड़ी ने अपनी प्रति टीम को 79-49 पांइट के अंतर से हराया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खासा संघर्ष किया व टाइमिंग 15-5-15 का मैच खेला गया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब रिड़ी टीम के हेतराम जाखड़ ने हासिल किया। दूसरे स्थान पर जय हिंद एकेडमी श्रीडूंगरगढ़ तथा तृतीय स्थान पर हाई स्कूल श्रीडूंगरगढ़ के छात्रों की टीम रही। तीनों टीमों को सम्मानित करते हुए अतिथि वक्ताओं ने खिलाड़ियों को खेल से जुड़े रहने का संदेश दिया।
बचपन की याद हो आई है-शर्मा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज कबड्डी मैदान पर फाइनल मैच का आंनद लेने पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, पूर्व सरपंच मोमासर जेठाराम भांमू, पार्षद विक्रम शेखावत, लोकेश गोड़, गोपाल छापोला, पवन उपाध्याय, चुन्नीलाल टाडा, जीवराज सिंह पड़िहार, भंवरलाल माली सहित अनेक युवा उपस्थित रहें। मानमल शर्मा ने कहा कि कबड्डी का रोमांचक मैच देख कर बचपन के दिन याद आ गए जब हम कबड्डी का दंगल जमाया करते थे। शर्मा व जेठाराम भांमू ने विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए निरंतर खेल से जुड़े रहने की बात कही। अतिथियों ने टीमों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया। आयोजक दल के सुभाष बाना, दयानंद चौधरी, मदन बाना ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। गौरव टाडा ने कांमेट्री की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहें रिड़ी के हेतराम जाखड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विजेता टीम को दी शुभकामनाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टूर्नामेंट में रेफरी की सेवाएं देने वाले मुकेश जांगिड़ को सम्मानित किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों का सम्मान किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मैच से पहले दोनों टीमों का हौसला बढ़ाया अतिथियों ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!