May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अप्रेल 2023। जोहड़ पायतन की भूमि पर अतिक्रमण होने की शिकायतें, गोचर पर कब्जा करने की शिकायतें, फर्जी पट्टे बनाकर पंजीयन करवाने की शिकायतों के बारे में चर्चा पर तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने सभी सरपंचो से कहा कि जोहड़ पायतन व गोचर की रक्षा पंचायतों की जिम्मेदारी है। अगर कोई फर्जी पंजीयन करवाए तो उसपर सरपंच 420 का मुकदमा करवाए क्योंकि ऐसा करने वाले आरोपी को निश्चित रूप से सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायते नए अतिक्रमण होने से रोके। सरपंचो द्वारा आबादी भूमि का सीमांकन का मुद्दा उठाए जाने पर कड़वासरा ने कहा कि पंचायते केवल कोरम पूरा ना करें और पंचायत में आबादी सीमांकन को लेकर गंभीर होवें। पंचायतों में एक रजिस्टर मेंटेन किया जाए जिसमें प्रति प्लाट नामांकन सहित पूरा रिकॉर्ड मेंटेन रखा जा सकें। कड़वासरा ने कहा कि पंचायते अपने सीमांकन को लेकर ध्यान पूवर्क कार्य करें प्रशासन उनके साथ है। इंतकाल चढ़ने में होने वाली देरी होने के मुद्दे पर कड़वासरा ने कहा कि ये समस्या राज्य स्तर से है और इसके समाधान के लिए विभाग द्वारा व्यवस्था बनाई जा रही है जो शीघ्र ही दूर की जा सकेगी। ये चर्चा आज पंचायत समिति सभागार में आयोजित साधारण सभा की बैठक में संपन्न हुई। बैठक में तहसीलदार ने सभी कट्टाणी रास्ते शीघ्र खुलवाए जाने का आश्वासन भी दिया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान सावित्री देवी गोदारा ने की।
ग्रामीणों इलाकों में पेयजल व्यवस्था दुरस्त हो-गोदारा
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बैठक में प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने की बात विभागीय अधिकारियों से कही। गोदारा ने कहा कि गांवो में ग्रामीण तीस मरने की शिकायतें कर रहें है और विभाग इस कार्य के लिए एक रोडमैप बनाकर काम करें। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग भी पीएचईडी व पंचायत समिति के ट्यूबवेलों पर बिजली सुचारू देने की व्यवस्था करें। अधिकांश सरपंचों ने ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं करने की शिकायत भी की। बैठक में बिजली के ढीले तार कसवाने, पोल देने व डिमांड नोटिस भरने वाले ग्रामीणों को कनेक्शन देने की चर्चा भी की गई।
ये रहें मौजूद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधान सावित्री देवी गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक प्रधान सहित तहसीलदार राजवीर कडवासरा, बीडीओ रामचन्द्र जाट, नायब तहसीलदार रतन सिंह, जलदाय विभाग के बृजमोहन मुंड, प्रीतम सिंह, विद्युत विभाग से एईएन नरेंद्र सोनगरा, मुकेश मालू, राजेश मीणा, वन विभाग से जितेंद्र कुमार सहित शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। बैठक में श्रीराम भादू, लक्ष्मणराम जाखड़, जसवीर सारण, रणवीर सिंह, गिरधारीसिंह राजपुरोहित, धूड़ाराम डेलू, सुनील कुमार, राधेश्याम सिद्ध, समुद्रराम, रामनारायण गोदारा, ओमप्रकाश सारण, मुखराम नैण, ज्ञानाराम ज्याणी, रामेश्वरलाल गोदारा, शिवभगवान जोशी, सहीराम नायक, खींयाराम गोदारा, पूर्णाराम राणा, डालुराम, ओमप्रकाश शर्मा, किसनाराम गोदारा सहित अनेक जनप्रतनिधि उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। केसराराम गोदारा ने पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए विभाग को रोडमैप बनाकर कार्य करने की बात कही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!