May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अप्रैल 2024। मेरे बालाजी महाराज, तने पूजे यो संसार….जैसे प्रसिद्ध भजनों के साथ कलाकारों की प्रस्तुतियों ने भक्तिमय माहौल की रचना की जिससे पूरा पंडाल बाबा के जयकारों से गूंज उठा। मौका था श्रीसुंदरकांड मित्र मंडल द्वारा दिल्ली शंकर नगर स्थित डीएवी स्कूल ग्राउंड में आयोजित श्रीहनुमान जन्मोत्सव के जागरण का। जागरण में मशहूर भजन गायक श्याम रतन पप्पू शर्मा व वृंदावन निवासी अनंत हरिदास मीनू शर्मा ने बजरंगबली और कृष्ण भक्ति के ओत प्रोत प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने श्रोताओं को प्रसाद का वितरित कर पूरे देश के उत्तम भविष्य की मंगल कामनाएं की। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आयोजन में भाग लिया। आयोजक व मंडल के मीडिया प्रभारी घनश्याम तापड़िया ने बताया कि संस्था कि ओर से 34वीं बार यह धार्मिक आयोजन करवाया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में अयोध्या स्थित रामलला मंदिर कि तर्ज पर सजाया गया राम दरबार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। गांव तोलियासर के हनुमान मंदिर में श्रीहनुमान सेवा समिति द्वारा बाबा के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण को गुब्बारों और फुलों से सजाया गया। सवाई बड़ी के पंडितों द्वारा हवन पूजन संपन्न करवाया गया। मंदिर में 7 सवामणी का प्रसाद भोग लगाया गया। सुंदर कांड व भोजन प्रसादी के आयोजन संपन्न हुए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां दर्शन किए। वहीं बता देवें गांव बाडेला में श्री सीताराम सत्संग मंडली कोलकाता द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। आड़सर बास स्थित आशीर्वाद हनुमानजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण को सजाया गया व बाबा को प्रसाद भोग लगाकर दर्शनार्थियों में वितरित किया गया। वहीं हनुमान धोरा मंदिर में शाम को मेला भरा और सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर बाबा के धोक लगाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रसिद्ध भजन कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिल्ली में भजन कलाकारों ने बांधा समां, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला में संगीतमय सुदंरकांड का आयोजन कर मनाया हनुमान जन्मोत्सव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आड़सर बास के आशीर्वाद बालाजी मंदिर में उत्साह के साथ मनाया हनुमान जन्मोत्सव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव तोलियासर के हनुमान मंदिर में को फुलों, गुब्बारों व रंग बिरंगी रोशनियों ने सजाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तोलियासर के हनुमान मंदिर में हवन पूजन का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हनुमान धोरा मंदिर में शाम को भरा मेला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बेवासी उमड़े बाबा के दर्शन करने, पहुंचे सैंकड़ो श्रद्धालु।
error: Content is protected !!