April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2022। क्षेत्र की स्कूलों में, गांवो में, गुवाड़ में जगह जगह 26 जनवरी का उत्साह नजर आया और नागरिकों ने राष्ट्रप्रेम का प्रदर्शन किया। गांव ठुकरियासर, लखासर में, संस्कार इनोवेटिव स्कूल में, श्रीकृष्ण योग संस्थान व पतंजलि योग समिति श्रीडूंगरगढ़ में, वार्ड 29 व 30 मेंं नागरिकों ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी तथा राष्ट्र गान करते हुए लड्डू वितरण भी किए गए।

श्रीकृष्ण योग संस्थान व पतंजलि योग समिति ने किया ध्वजारोहण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिविल कोर्ट के पीछे श्रीकृष्ण योग संस्थान व पतंजलि योग समिति ने ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां बड़ी संख्या में नागरिकों ने तिरंगे को सलामी देते हुए देश सेवा का प्रण भी लिया। इस दौरान यहां श्रवण कुमार गुरनानी, गुलाब सोनी, मूलचन्द पालीवाल, संस्थान के गोविन्दराम सोनी, कुमाराम गोदारा, केसराराम कड़वासरा, लक्ष्मीनारायण वाधवानी, भगवान स्वामी, देवेन्द्र, प्रेम, मोहित पूरी, विष्णु सोनी सहित अनेक साधकों ने अपनी उपस्थिति दी।

गांव ठुकरियासर में सरपंच ने ध्वजारोहण किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ठुकरियासर में सरपंच अमराराम गांधी ने ग्राम पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया व ग्रामीणों से गांव के विकास में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व सरपंच लालचंद नाई, हनुमान सिंह गोदारा, भैराराम सारस्वत, तोलाराम जाखड़, पूर्णाराम गोदारा, पुरबाराम कड़वासरा, ओमप्रकाश, इंद्रचंद, श्रीराम टांडी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

युवाओं ने पौधारोपण कर गणतंत्र दिवस मनाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लखासर में सूर्या फाउंडेशन के पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत रूघलाल शर्मा व भंवर सिंह की अगुवाई में बाबा रामदेव मंदिर परिसर में पौधारोपण कर गणतंत्र दिवस मनाया। युवाओं ने यहां 500 पौधों के गढ्ढे खोदे व पानी दिया। फाउंडेशन के प्रवीण गुसाईं ने बताया कि विजय सिंह, हीरा पूरी, पवन पूरी, कुलदीप शर्मा, शैतानसिंह रंजीत सिंह, कुसलाराम, वीरेंद्र सिंह सहित अनेक युवाओं ने श्रमदान कर राष्ट्रीय पर्व मनाया।

राजकीय आयुर्वेद चिकित्साल में मनाया गणतंत्र दिवस।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास स्थित ओसवाल पंचायत भवन में संचालित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया गया। पड़ौस के बच्चों ने यहां मार्च पास्ट भी किया व बालक बालिकाओं के अतिरिक्त वार्ड 29 व 33 के नागरिक भी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पर्व पर शामिल हुए। यहां भाजपा के रामगोपाल सुथार, तोलाराम मारू ने गणतंत्र व संविधान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि चांदरत्न सेठिया, मालचंद तातेड़, डॉ. पवन गोदारा ने सभी का आभार प्रकट किया। यहां बैंड बाजों द्वारा राष्ट्रगान किया गया व लड्डू वितरण किए गए। इस दौरान लक्ष्मीनारायण तावनिया, गजेंद्र बोथरा, फूसाराम सुथार, रूघाराम सुथार, बजरंग लाल डाकलिया, सुरेश सुराना, भेरूदान बेद, सांवरमल सुथार, अशोक वेद, विनोद भादानी, भगवानाराम नाई, बजरंगलाल नाई, विजयसिंह राजपूत, पवन, राजू नाई, जसवंत सिंह, हरिराम नाई सहित अनेक नागरिक शामिल हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में सरपंच सहित ग्रामीणों ने बुधवार को मनाया गणतंत्र दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लखासर में युवाओं ने पौधारोपण कर मनाया गणतंत्र दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संस्कार इनोवेटिव स्कूल में किया गया ध्वजारोहण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 29 व 30 के नागरिकों ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व का जश्न।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीकृष्ण योग संस्थान में उत्साह पूर्ण मनाया गया गणतंत्र दिवस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!