श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जनवरी 2020। वंदेमातरम और भारत माता के जयकारों से गूंजता आसमान, जोश से लबरेज़ तिरंगा थामे युवा कस्बे की गलियों से गुजरे तो पुष्प वर्षा करते नागरिक, कुछ ऐसा ही हुआ आज कस्बे में गणतंत्र दिवस का आगाज। कस्बे में आज सैकड़ों युवाओं व युवतियों ने 200 फ़ीट लंबा तिरंगा लेकर तिरंगा रैली निकली। मिशन क्रांति की और से क्षेत्र के शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी, शहीद हेतराम गोदारा, शहीद राकेश चौटिया के सम्मान में रैली का आयोजन किया। तिरंगा रैली को सीआई श्रीडूंगरगढ़ सत्यनारायण गोदारा ने तिरंगा लहरा कर रवाना किया। गोदारा ने युवाओं से कहा की प्रत्येक युवा देश प्रथम की शपथ लें और युवा जहां है जिस भी स्तर पर हो वहीं से राष्ट्र हित के कार्य करें। रैली शहीद हेमू कलानी पार्क से निकली है और रैली में शामिल युवाओं का जोश देखते ही बन रहा है। तिरंगे के साथ युवा देशभक्ति रंग में रंगे नजर आ रहे है। कस्बे का आसमान भारत माँ के जयकारों से गूंज उठा है। मातृशक्ति व मुख्य बाजार में जगह जगह पुष्प वर्षा से रैली का स्वागत किया गया। पूरा कस्बा तिरंगे के रंगों से चमक सा रहा था। रैली का समापन उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ।
मुस्लिम समाज द्वारा भी उत्साह पूर्वक जामा मस्जिद के पास तिरंगा रैली पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रैली व्यवस्थाओं व आयोजन में गोविंद सारस्वत, राहुल दर्जी, मनीष, सुरेन्दर, विकास पारीक, अमित पारीक, जयपाल, योगेश, राहुल, भूपेन्द्र, गोरु, मनीष सायच, सांवरमल, विजय लक्ष्मी, आरती सोनी ओर समस्त मिशन क्रान्ति के कार्यकर्ता जुटें रहें। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया और पूरी तहसील से युवा रैली में भाग लेने कस्बे में आये।





