हिसार शादी में शामिल लोगों की रिपोर्ट आना बाकी, श्रीडूंगरगढ़ के पॉजिटिव को ढूंढने में जुटा चिकित्सा विभाग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जुलाई 2020। दो राज्यों एवं चार जिलों में कोरोना संक्रमण फैलाने वाली हिसार में की गई शादी से लौटे श्रीडूंगरगढ़ के निवासियों की कोरोना सैम्पल रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। ब्लाक सीएमएचओ डॉ श्रीमोहन जोशी ने बताया कि शादी में शामिल होने वाले श्रीडूंगरगढ़ के 19 लोगों के सैम्पल लिए गए है एवं अभी इनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। मंगलवार रात 10 बजे आई रिपोर्ट में गांव आड़सर का 36 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सा विभाग की टीमें आड़सर गांव में एवं कस्बे के आड़सर बास में इस कोरोना पॉजिटिव को ढूंढने में जुट गई है। ब्लाक सीएमएचओ श्रीमोहन जोशी ने बताया कि जांच रिपोर्ट में लिखवाए गए फोन नम्बर बाड़मेर में किसी महिला के आ रहे है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी शातिर व्यक्ति ने बीकानेर मेडिकल कॉलेज पहुंच कर अपनी जांच करवाई होगी एवं फाल्स नाम एवं नम्बर लिखवाए होगें। बीकानेर से जारी की गई रिपोर्ट में श्रीडूंगरगढ़ का पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय स्तर पर हडकंप मचा हुआ है।