June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2022। बीकानेर जिले में अब कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है और आज जारी सूचि में 15 गुना पॉजिटिविटि रेट बढ़ने से चिकित्सा विभाग में भी चिंता का माहौल हो गया है। चिकित्सकों का कहना है कि आमजन को मास्क का प्रयोग प्रारंभ कर दिया जाना चाहिए। सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा ने बताया कि आज विभिन्न क्षेत्रों से 27 संक्रमित रिपोर्ट हुए है। श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास निवासी 23 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुआ है। अन्य संक्रमित मरीज बागीनाड़ा, नापासर, पुलिस थाना के पास, बाबू कॉलोनी, सब्जी मंडी के पास, लाली बाई बगीची, गंगाशहर से तीन, जय नारायण व्यास कॉलोनी से दो, नापासर सुदर्शना नगर, आर्मी कैंट, गंगाशहर रोड छीपों का मोहल्ला, लूणकरणसर, गुसाईसर और लालगढ़ क्षेत्र से हैं। नियमित रूप से आ रहे मरीजों के चलते आंकड़ा भी तीन सौ के पास जा पहुंचा है। मजे की बात यह है कि जुलाई के दो दिनों में ही 37 नये मामले रिपोर्ट हुए है। जबकि जून की बात करे तो मंथर गति में चलते हुए पीबीएम में पांच मरीजों की मौत के साथ ढाई सौ से ज्यादा संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए है। जो अप्रेल माह के संक्रमितों के मुकाबले 205 ज्यादा है। उधर पॉजिटिविटी रेट भी 15 गुना बढऩे से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की चिंता बढ़ा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!