May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 सितंबर 2021। अगर आप चेहरे की डेड स्किन हटाना चाहते हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो स्किन की उपरी सतह के नए सेल्‍स हर 30 दिनों में पुराने डेड सेल्‍स की जगह ले लेते हैं, लेकिन कई बार डेड स्किन (Dead Skin) पसीने और मेकअप आदि की वजह से नए सेल्‍स पर चिपके रह जाते हैं.  ऐसे में डेड सेल्‍स को हटाना जरूरी हो जाता है.

हम देखते हैं कि आमतौर पर नहानें आदि से ही ये पुराने सेल्‍स हट जाते हैं, लेकिन कई बार इन्‍हें हटानें के लिए स्‍क्रबर की जरूरत पड़ती है. लिहाजा हम आपके लिए कुछ स्किन फ्रेंडली होममेड स्‍क्रब (Homemade Scrubs) लेकर आए हैं, जिनके उपयोग से आप घर बैठे चेहरे के दाग-धब्बों और डेड स्किन से राहत पा सकते हैं. इनके नियमित उपयोग से आप एक हेल्‍दी-ब्राइट स्किन पा सकते हैं.

चेहरे की डेड स्किन हटाने के उपाय (Remedies to remove dead skin on face)

1. एलोवेरा स्क्रब 

  1. इसे बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल, चावल का आटा और शहद की जरूरत होगी.
  2. इसके लिए सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा जेल निकालें और एक कटोरे में रख लें.
  3. इसमें 1 चम्मच चावल का आटा अच्छी तरह मिलाएं.
  4. अब इस स्क्रबर से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें.
  5. 5 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें.

2. अखरोट स्क्रब

  1. आपको मुट्ठी भर अखरोट और शहद लें और इसे ब्लेंडर में पीस लें.
  2. अब इसमें थोड़ा शहद डालें और मिलाएं. आपका स्‍क्रबर तैयार है.
  3. आप इस स्क्रबर से अपने चेहरे पर कुछ मिनट तक मसाज करें.
  4. अच्छी तरह मसाज करने के बाद आप अपने चेहरे को पानी से धो लें

3. कॉफ्री स्‍क्रब 

  1. कॉफी का इस्तेमाल आप स्क्रब के लिए भी कर सकते हैं.
  2. इस स्क्रबर को बनाने के लिए आपको 1 चम्‍मच कॉफी की जरूरत होगी
  3. अब एक चम्मच ब्राउन शुगर और एक चम्मच शहद रख लें.
  4. अब इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलाएं.
  5. फिर इसे चेहरे पर लगाकर हल्‍के हाथों से मसाज करें.
  6. मसाज के करीब 5 मिनट बाद चेहरा सादने पानी से धो लें.
  7. नियमित तौर पर ऐसा करने से दाग-धब्बे और डेड स्किन हट सकती है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!