श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जून 2020।शुक्रवार सुबह पूरे क्षेत्र के लिए राहत की खबर लायी है। गुरुवार देर रात क्षेत्र के गांव मोमासर में प्रशासन द्वारा लिए गए सभी 422 सेंपल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आयी है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्रीमोहन जोशी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से अभी गांव सुरक्षित है तथा ग्रामीण लापरवाही ना बरतें और कोई प्रवासी बाहर से आए तो उसकी जांच जरूर करवाए। जोशी ने अपील की के सभी ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आम जीवन में उतार ही लेवें और सतर्क रहें। ज्ञात रहें गांव में नरेगा श्रमिक के कोरोना पॉजिटिव नहीं होने से बड़ा खतरा टल गया। व दिल्ली प्रवासी युवक भी क्वारेंटाइन में ही था। उसके परिजनों के सेंपल लेकर चिकित्सा विभाग पास पड़ौस में स्क्रिनिग कर रहा है।