May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2023। राउमावि बींझासर स्कूल के विकास का विजन, छात्र छात्राओं की उपलब्धियां, विद्यालय संचालन की गतिविधियों की जानकारी देने वाली पुस्तिका का विमोचन आज प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ने गांव में आयोजित मंहगाई राहत कैंप में किया। गोदारा ने कहा कि सरकारी स्कूल में निजी स्कूलों की तरह किया गया ये सराहनीय प्रयास बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देते हुए उन्हें स्व विकास की प्रेरणा देगा। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य हेतदास गोदारा ने कहा कि पुस्तक निर्माण में उप प्रधानाचार्य छैलूदान चारण सहित पूरे स्टाफ का योगदान रहा।
किया समस्याओं का समाधान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर में राजपुरा गांव के ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा से गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करवाने की मांग की। गोदारा ने बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता की शीघ्र समाधान करने का प्रयास करने आश्वासन दिया। इस दौरान राजपुरा में एएनएम की स्थाई ड्यूटी के लिए गोदारा ने बीकानेर सीएमएचओ से बात की तुंरत समाधान करवाने की बात कही। गोदारा ने शिविर में ग्रामीणों को सरकार की योजनओं के बारे जानकारी देते हुए लाभ उठाने का आह्वान किया। अनेक ग्रामीणों को मौके पर गारंटी कार्ड का वितरण भी किया गया। शिविर में बींझासर सरपंच प्रतिनिधि सोहन नैण ने प्रधान प्रतिनिधि का साफा पहना कर स्वागत किया। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, लोढेरा पंचायत समिति सदस्य रामनारायण गोदारा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नानूराम नैण, प्रभुराम गोदारा, सुभाष पुनिया, कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजेश मंडा सहित अनेक मौजिज ग्रामीण व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर में राजपुरा की समस्याएं लेकर आए ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए विभागों के उच्चाधिकारियों से बात कर समाधान की चर्चा की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राउमावि बींझासर की पुस्तिका का विमोचन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधान प्रतिनिधि का किया सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!