रीट की विज्ञप्ति जारी, 8 जनवरी से भरें जाएंगे फॉर्म, जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जनवरी 2020। शिक्षा मंत्री ने बीएड व बीएसटीसी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए रीट की विज्ञप्ति जारी कर दी है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने रीट की भर्ती विज्ञप्ति आज जारी कर दी है। प्रदेश भर के 11 लाख बेरोजगार युवाओं को इस भर्ती का बेसब्री से इंतजार था। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की है। रीट की परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित कराई जाएगी। 14 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी होंगे। अभ्यर्थी 8 जनवरी से फॉर्म भर सकते हैं।