श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 फरवरी 2021। सेरूणा पुलिस थाना में विवाह में बुला कर एक जने के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मणकरासर निवासी भागीरथ ने पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि मणकरासर निवासी भागीरथ, पुरबाराम, ओमप्रकाश, धन्नाराम, राकेश ने एकराय होकर उसके पिता को शादी के कार्यक्रम में बुलाया तथा मारपीट कर गालियां निकाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।