May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें इस हेतु रोजगार से संबंधित खास खबरों का प्रकाशन लगातार कर रहें है। आप सभी इसे जरूरतमंद युवाओं तक जरूर पहुंचाए जिससे वे आवेदन कर अपने जीवन को सही दिशा दे सकें।
आईआइ्रएफसीएल
असिस्टेंट मैनेजर के 26 पदों पर मांगे आवेदन
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए है। जिसमें असिस्टेंट मैनेजर के 26 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम एमबीए/पीजीडीएम/एलएलबी/बीए+एलएलबी में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रखी हो और साथ ही संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव हो। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकशन अवश्य पढें। 2 अप्रैल तक करें अप्लाई- अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iifcl.in पर सामान्य/ईडब्लयूएस/ओबीसी अभ्यर्थियों को 600 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि पीडब्ल्यूडी और एससी/एसटी अभ्यर्थी को 100 रूपए शुल्क देना है।
पीजीसीआईएल
ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर नौकरी के अवसर
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने गेट 2023 के माध्यम से इंजीनियर ट्रेनी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती के जरिए 138 पदों को भरा जाना है। जिसमें इलेक्ट्रिकल ब्रांच में 83 पद, सिविल ब्रांच में 20 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में 15 पद शामिल हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने गेट 2023 क्वालीफाई किया हो और मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक/बीएससी डिग्री कर रखी हो। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। अभ्यर्थी powergrid.in के माध्यम से 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 500 रूपए आवेदन शुल्क देना है। जबकि एससी, एसअी अभ्यर्थियों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
बस कंडक्टर सहित 177 पद पर निकली वैकेंसी
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने नोटिफिकेशन जारी कर कडंक्टर और ड्राइवर के 46 पद शामिल है। कंडक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी संस्थान से कम से कम 12वीं पास कर रखी हो। जबकि ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास हो और भारी वाहन चलाने का लाइसेंस और अनुभव हो। अभ्यर्थी की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए नियमानुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी 15 अप्रैल तक आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करवा सकते है।
जूनियर ऑफिसर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सारस्वत सहकारी बैंक ने जूनियर ऑफिसर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। जिसमें कुल 150 पदों को भरा जाना है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक कर रखी हो। 8 अप्रेल तक आवेदन कर सकेंगे व अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट saraswatbank.com पर आवदन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!