April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2023। राज्य में बजट की गहमागहमी के बीच क्षेत्र के हक की आवाज भी उठनी शुरू हो गई है। क्षेत्र के कांग्रेस नेता एवं कांग्रेस पार्टी के अग्रिम संगठनों में शामिल राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ट्रोमा सेंटर इसी बजट में खोलने की मांग की है। भादू ने बताया कि मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों एवं इन हादसों के कारण होने वाले जान माल के व्यापक नुकसान की जानकारी दी गई। यहां ट्रोमा सेंटर के अभाव में हो रही दिक्कतों के बारे में भी बताया। इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट 2023-2024 में ही ट्रोमा सेंटर का प्रावधान करवाने का आश्वासन दिया और पत्र को बजट विभाग में भेजा। भादू ने बताया कि इस बजट में लंबे समय से लंबित ट्रोमा सेंटर की मांग पूर्ण होने की पूरी उम्मीद क्षेत्रवासियों को है।

ज्वाईनिंग के लिए दिया कलेक्टर को ज्ञापन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी। सरकार लगातार विभिन्न पदों पर भर्तियों की घोषणाएं एवं परीक्षाएं तो करवा रही है लेकिन पहले से पूर्ण हो चुकी भर्ती परीक्षाओं के सफल अभ्यर्थी अपनी ज्वाईनिंग के लिए दर दर भटक रहे है। ऐसे ही पीटीआई भर्ती 2022 में चयनित अभ्यर्थी अपनी ज्वाईनिंग के लिए लगातार आंदोलनरत है। चयनित अभ्यर्थियों ने इस संबध में बीकानेर जिला कलेक्टर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा है एवं शीघ्रातिशीघ्र अंतिम सूची का प्रकाशन कर सफल अभ्यर्थियों को ज्वाईनिंग देने की मांग की है। इन अभ्यर्थियों ने बताया कि 25 सितम्बर 2022 को की गई परीक्षा का परिणाम 23 अक्टूबर 2022 को जारी किया गया था। इन अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन भी 16 दिसम्बर 2022 से पहले करवा लिया गया। लेकिन उसके बाद अंतिम परिणाम जारी नहीं किया गया। इस कारण अभ्यर्थी खासे परेशान हो रहे है। ज्ञापन देने वालों में रामलाल डेलू, ओमप्रकाश गोदारा, मेघाराम भूंवाल, रामकिशन जांगू, राधाकिशन मूंड, जगराज, सीताराम स्वामी, रामनिवास बाना आदि शामिल रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते पीटीआई भर्ती में चयनित अभ्यर्थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!