विवाद में 2 गिरफ्तार, पढ़ें क्षेत्र में हंगामे की अपडेट खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2021। घुमचक्कर पर हुए विवाद में एक पक्ष ने रिड़ी निवासी व्यक्ति की पिटाई कर दी थी और वहीं दूसरे पक्ष ने गांव रिड़ी में बस पर हमला किया था। इस विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 1-1 व्यक्ति को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि रिड़ी निवासी पक्ष की ओर से बेगनाथ सिद्ध को और वहीं बस संचालक अमृतवासी निवासी रामचंद्र को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही अपने अपने पक्ष की ओर से परिवादी भी है और सामने वाले पक्ष में मुख्य अभियुक्त भी है।