May 14, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की विडम्बना ही है कि यहां पर विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्रामीण नेताओं की सुनवाई नहीं कर रहें है और यह शिकायत ग्रामीण नेता हर मंच पर करते हुए दिखाई पड़ रहें है। ऐसे में गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति प्रधान सावित्री देवी के पति एवं कांग्रेसी नेता केशराराम गोदारा ने नई पहल कर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व पानी-बिजली अधिकारियों के मध्य संवाद सभा का आयोजन किया। पंचायत समिति के सभागार में जहां आज तक केवल साधारण सभा बैठक की कोरम पूर्ति की जाती रही है वहीं गुरूवार को विशेष बैठक का आयोजन कर बिना किसी लॉबिंग व पार्टी भेद के सभी सरपंचों को शामिल किया गया। प्रधान सावित्री देवी गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य मुद्दा गांवों में बिजली-पानी की समस्याओं को दूर करना ही रहा एवं सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में अधिकारियों को उलाहने दिए एवं कहा कि आप लोग चाकलेट अच्छी देते हो, चुनाव लड़ लो। इस व्यंग्य पर भले ही सब हंसे लेकिन यह क्षेत्र की व्यवस्था के बारे में काफी कुछ बयां कर गया। बैठक में प्रधान पति गोदारा सहित पूरे सदन ने एकमत होकर पानी-बिजली अधिकारियों को सभी संरपचो का फोन उठाने, गांवो में बंद पड़े सभी ट्यूबवेल सुचारू करने एवं व्हाट्सएप ग्रुप बना कर सरपंचों की समस्याओं का अपडेट देने, प्रधान, एमएलए, एमपी या किसी भी कोटे से बने, नए बने सभी ट्यूबवेलों को 30 अप्रेल तक शुरू करने और जो ट्यूबवेल पंचायत द्वारा संचालित किए जा रहे है उनका बिजली का बिल बकाया होने पर भी कनेक्शन नहीं काटने के प्रस्ताव दिए। इन प्रस्तावों पर अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना स्वीकारते हुए शीघ्र कार्य करने की बात कही।

ये हुए शामिल, इन्होंने उठाई आवाज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंचायत समिति सभागार में आयोजित इस विशेष बैठक में ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ग्राम पंचायत रिड़ी हेतराम जाखड़, बिग्गाबास रामसरा के लक्ष्मणराम जाखड़, बरजांगसर के रामनारायण सिद्ध, राजेडू के भंवरलाल गरूआ, धनेरू के मोहन स्वामी, बिग्गा के जसवीर सारण, मोमासर के जुगराज संचेती, सोनियासर मिठिया के घनश्याम बिहानी, धीरदेसर चोटियान के रामचंद्र चोटिया, सत्तासर के सुनिल जाट, सोनियासर शिवदानसिंह के प्रभूराम, कल्याणसर के मनोज गोदारा, इंदपालसर गुंसाईसर के सुभाष, पूनरासर के माननाथ सिद्ध, ऊपनी के रामेश्वरलाल गोदारा, शेरूणा के एडवोकेट रणवीर सिंह राठौड़, उदरासर के किशनाराम गोदारा, जाखासर के समुद्रसिंह जाट, मिंगसरिया के पूर्णाराम राणा, बींझासर के मुखराम नैण, गुंसाईसर बड़ा के सत्यनारायण सारस्वत, बाना के ओमप्रकाश बाना, सुरजनसर के ओमप्रकाश शर्मा, जेतासर के सहीराम नायक, बाडेला के हेमाराम खिलेरी, बापेऊ के ज्ञानाराम ज्याणी, जैसलसर के मास्टर भीखाराम जाखड़, दुसारणा के शेरसिंह, टेऊ के सुनील कुमार, जालबसर के बेगराज लूखा, डेलवां के इमीलाल मेघवाल, लखासर के गोरधन खिलेरी, बेनिसर के बिरबलराम गोदारा व कल्याणसर पुराना राकेश नायक के सरपंच ने अपने अपने गांवों में व्याप्त पानी व बिजली की समस्याओं के बारे में बताया। विद्युत निगम की और से एक्सईएन भुपेन्द्र भारद्वाज, एईएन प्रथम मुकेश मालू, द्वितीय मिथिलेश कुमार, ऊपनी सतपाल चौधरी, जलदाय विभाग एईएन बृजमोहन मूंड, जेईएन प्रीतम कुमार मौजूद रहे।

मौके पर हुए काम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं बिजली-पानी अधिकारियों की संवाद सभा की सार्थकता यह रही कि जनप्रतिनिधियों के आक्रोश का गुब्बार कुछ शांत हुआ। साथ ही सभा में ग्राम पंचायत सुरजनसर में पुराने विद्युत तार बदलने, एक ट्यूबवेल नया बनवाने, उदरासर में डीपी शिफ्टिंग करने, जेतासर में ट्यूबवेल का कनेक्शन जारी करने, ऊपनी 132 केवीजीएसएस में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने, शेरूणा में 33 केवी जीएसएस में 3:15 की जगह 5 केवी mv ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति जारी की गई। इनके अलावा जाखासर व राजपूरा में 132 केवी जीएसएस का निर्माण करवाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इस पर प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ने विद्युत मंत्री से मुलाकात करने की बात कही। सरपंचों ने सामूहिक रूप से श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग भी पूरजोर ढंग से उठाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधान सावित्री देवी की अध्यक्षता में आयोजित संवाद सभा में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बैठक में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने लगाए अधिकारियों पर आरोप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!