May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जून 2023। रमन आई. टी. आई. में विश्व पर्यावरण दिवस पर आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां के सोमानी ग्रुप आफ इण्डीस्ट्रीज के सेल्स मैनेजर शंकर भुंआल ने विद्यार्थियों को पर्यावरण दिवस के इतिहास की जानकारी देते हुए आज प्राकृतिक असंतुलन के समय में इस दिन प्रत्येक व्यक्ति को सार्थक करने का समय आ गया है। भुंआल ने विद्यार्थियों को कम से कम एक वृक्ष लगाने व उसका पालन करने की प्रेरणा दी। निदेशक कुम्भाराम घिटांला ने पौधारोपण का महत्व बताया। इस दौरान रमेश पारीक व धर्मेन्द्र ने प्रदुषण कम करने व पेड़ पोधों को लगाने का संकल्प दिलवाया। सुरत सिंह, राकेश एवं कानाराम ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर प्रकृति संरक्षण एवं पर्यावरण सन्तुलन बनाने में विद्यालय निदेशक एवं समस्त स्टाफ तथा प्रशिक्षणार्थियों द्वारा एक-एक पेड लगाने एवं उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया तथा पक्षियों के लिए दाना-पानी के लिए पालसियें लगाने का प्रण किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रमन आई टी आई में अतिथि, स्टाफ व विद्यार्थियों ने लगाए पौधे।

बेसबॉल सॉफ्टबॉल में विजयी टीम में 6 युवा व 4 युवतियां श्रीडूंगरगढ़ के शामिल।  

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भोपाल में आयोजित बेसबॉल सॉफ्टबॉल जूनियर नेशनल टूर्नामेंट में राजस्थान बॉयज टीम ने सिल्वर मेडल जीता और महिला टीम ने ब्रोंच मेडल विजय किया। टीम में 6 युवक और 4 युवतियां शामिल रही। टीम कोच मोहन पूनिया व महिला टीम कोच प्रियंका लेगा व राजस्थान टीम मैनेजर कृष्ण अवतार सुथार ने खिलाड़ियों को बधाई दी। युवा किसन पूनिया, प्रेमसुख ज्यानी, कमलेश, सुजल, जयंत, मुकेश तथा महिला में पुष्पा सिद्ध, आशा सुथार, कोमल, अंकिता लेगा टीम में खेलें। मोहन पूनिया को बेस्ट पिचर का अवार्ड दिया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विजेता टीम में शामिल श्रीडूंगरगढ़ के खिलाड़ियों को दी बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!