April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ से आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार युवा 800 किलोमीटर दूर यूपी से क्षेत्र में जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन के 43 सिलेंडर भरवा कर लाए है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए संस्था के सदस्य लगातार प्रयासरत थे और ऐसे में उत्तरप्रदेश के कानपुर की रिमझिम इस्पात लिमिटेड के कोर्डिनेटर मनोज गुप्ता ने समिति को निःशुल्क सिलेंडर भरने की अग्रिम अनुमति प्रदान की। जिसके बाद सेवा समिति ने इस कार्य को गति देते हुए सरकारी परमिशन के लिए मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, जिला परिषद सीईओ, उपखंड अधिकारी व थानाधिकारी को ईमेल के जरिए व स्थानीय प्रशासन को लिखित में दिया। 15 मई को उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी व थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने लिखित में अनुमति जारी की और समिति के प्रवक्ता मदन सोनी व शूरवीर मोदी पिकअप वाहन से 43 छोटे-बड़े सिलेंडर लेकर रवाना हो गए। 43 घंटे में 1600 किमी का सफर तय कर सिलेंडर भरवाकर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे तो दोनों युवाओं का लायंस क्लब के महेश राजोतिया ने फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। समिति द्वारा जरूरतमंद रोगियों के लिए ऑक्सीजन का वितरण चालू कर दिया है। समिति द्वारा इसका कोई चार्ज या शुल्क नहीं लिया जा रहा है एवं समिति ने 24 घण्टे कोविड ऑक्सीजन एक्टिव कंट्रोल रूम के लिए 8455-818181 नंबर जारी किया है। इस ऑक्सीजन मद का पूर्ण धन सहयोग स्व: गिरधारीलाल मोदी की स्मृति में उनके सुपुत्र सीताराम मोदी श्रीडूंगरगढ़ हाल जोधपुर का रहा है। खाली सिलेंडर व्यवस्था में स्थानीय संस्थाओ जिनमे नागरिक विकास परिषद, तेरापंथ युवक परिषद, तुलसी सेवा संस्थान व रामनारायण जाखड़ ने निशुल्क समिति के सुपुर्द किए है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं का श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर स्वागत किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आपणो गांव सेवा समिति द्वारा यूपी से 43 ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!