May 18, 2024

चल रहा है प्रचार, विहिप करेगा ऐतिहासिक कार्यक्रम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 सितम्बर 2023। सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाते युवा, अनेक स्टेट्स में नजर आ रहा बैनर, गलियों में घुम घुम कर प्रचार कर रहें टैम्पू कस्बे में एक ऐतिहासिक आयोजन के लिए प्रचार प्रसार करने में जुट है। पहली बार विश्व हिंदू परिषद व उसके सहायक संगठनों द्वारा जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही है। परिषद अध्यक्ष श्याम जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 7 सितबंर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में आड़सर बास के श्याम मंदिर में ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में भगवान कृष्ण को छप्पन भोग लगाया जाएगा। इस दौरान बाल कृष्ण राधा सजाओ प्रतियोगिता, भजनों पर नृत्य प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विहिप सहित बजरंग दल, मातृशक्ति व दुर्गावाहिरी बालकाएं तैयारी करने में जुटे है। जोशी ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिताओं व बालकृष्ण राधा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाल बच्चों व अभिभावक 9001041395 पर अपना नाम पंजीकरण करवा सकते है।
भामाशाह ने बनवाया जल मंदिर, आज हुआ लोकार्पण, जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव कितासर बीदावतान के राउमावि में भामाशाह व्यास परिवार द्वारा सैंकड़ों विद्यार्थियों के लिए उत्तम पेयजल की व्यवस्था में योगदान देकर विद्यालय परिवार को राहत दी है। परिवार के ओमप्रकाश, रामनिवास व मेघराज व्यास ने अपने दिवंगत माता पिता श्रवणराम व कमला देवी व्यास की स्मृति में इस जल मंदिर का निर्माण करवाया गया। आज पूर्व सरपंच हनुमानमल व्यास ने इसका फीता काटकर इसका लोकार्पण किया। विद्यालय परिवार ने भामाशाह परिवार का आभार जताया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में इस योगदान के लिए सराहना की।
मोमासर में आज होगें रोमांचक मैच, खेलेंगें नेशनल लेवल प्लेयर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 सितम्बर 2023। क्षेत्र के गांव मोमासर में आयोजित हो रही दिवंगत बिरबल ढ़बास स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को रोमांचक मैच आयोजित होगें, जिनमें कई नेशनल लेवल क्रिकेट प्लेयर भाग लेगें। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को 7.30 बजे जाकिर इलेवन वर्सेज सवाई बड़ी एवं रात्रि 9.30 बजे देव आर्मी सीकर वर्सेज रासीसर के मुकाबले होगें। शुक्रवार का तीसरा मैच इन दोनो मैचों के विजेताओं का आपस में रात 11.30 बजे आयोजित होगा। इन मैचों में इंडियन टेनिस टीम के कैप्टन कृष्णा सातपुते और टेनिस क्रिकेट के वन मैन आर्मी कहे जाने वाले नदीम धनुरी खेलने के लिए मोमासर पहुंचेगें।
महाविद्यालय में हुई निबंध प्रतियोगिता, ये रहे विजेता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्थान मिशन 2030 के विजन पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने निबंध के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए है। राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अनेक छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल कर सराहना प्राप्त की। प्राचार्य महावीरनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि बीए प्रथम वर्ष में मनोज पुत्र गजानंद शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं धनपत पुत्र ओमप्रकाश द्वितीय व राधेश्याम पुत्र तुलछाराम तृतीय स्थान पर रहा। बीए द्वितीय वर्ष में रीना पुत्री काशीराम नाई प्रथम, नंदिनी पुत्री काशीराम नाई द्वितीय व अजय पुत्र गोपालसिंह तृतीय स्थान पर रहें। बीए तृतीय वर्ष में संगीता पुत्री नेमाराम जांगू प्रथम स्थान पर रही वहीं दिव्या पुत्री शिवरतन प्रजापत द्वितीय स्थान पर रही। स्नातकोत्तर के उत्तरार्द्ध की सोना पुत्री शिविरतन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य सहित अमित तंवर, निशा सोडा, दिलीप सिंह ने आयोजन में अपनी सेवाएं दी व विजेता विद्यार्थियों को प्रोत्साहित दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कितासर बिदावतान में राउमावि में जल मंदिर का निर्माण करवाया व्यास परिवार ने, स्कूल स्टाफ सहित ग्रामीणों ने जताया आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!