





रचना ने विदेश में हासिल की एमबीए की डिग्री।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के निवासी व कटक प्रवासी सरला बजरंग सोमाणी की पुत्री रचना ने विदेश में एमबीए की डिग्री पूर्ण करने में सफलता हासिल की है। रचना ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित बरूच कॉलेज से एमबीए की डिग्री पूरी की। उन्होंने विवाह के बाद अध्ययन जारी रखते हुए ये डिग्री पूरी की है। उनके परिवार में खुशी का माहौल है और परिचितों ने बधाई दी है। रचना ने बताया कि उन्हें दोनों परिवारों का पूरा सहयोग मिला जिससे पढ़ाई पूरी हो पाई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रचना ने पूरी की एमबीए की डिग्री, मिली खूब बधाईयां।
ऊपनी में भागवत आयोजन, छठें दिन की कथा पूर्ण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ऊपनी की वासुदेव गौशाला में भागवत कथा का आयोजन में आज छठें दिन की कथा पूर्ण हुई। कथा वाचक ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए भगवान को भक्त के भावों से प्रभावित होने वाला बताया। कथा के दौरान प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा पहुंचे और कथावाचक से आशीर्वाद लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा में शामिल हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कथा में बड़ी संख्या में महिलाए व पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए।
गौवंश के लिए दी तरबूज सेवा देकर जन्म दिन मनाया डॉक्टर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जोधपुर की डॉक्टर मीनू शेखावत ने कोटासर गौशाला में 15 मण तरबूज भंडारा की सेवा की जन्मदिन मनाया। डॉक्टर शेखावत ने समिति को भंडारे के लिए 5100 रूपए की राशि का सहयोग दिया। गौशाला संचालक ने बताया कि दानदाताओं के सहयोग से रामनवमी के पर्व से ही लगातार गौवंश के लिए तरबूज सेवा जारी है। समिति के ओमसिंह, मोहन सिंह, ओमप्रकाश, कालूराम, समुंद्रसिंह, कालूसिंह ने दानदाता का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डॉक्टर शेखावत ने तरबूज सेवा की।