July 3, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अगस्त 2022। क्षेत्र की कुछ खास खबरें पढें एक साथ न्यूज ब्रीफिंग में और जुड़े रहें अपने क्षेत्र की सभी खबरों से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।
सेसोमू गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने किया पौधरोपण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अच्छी बरसात होने से क्षेत्र में चारों ओर पौधरोपण को प्रोत्साहन मिला है। आज सेसोमू गर्ल्स कॉलेज में बालिकाओं ने महाविद्यालय परिसर में फूलों के पौधे सहित नीम, पीपल, अशोक के पौधे लगाए व इनकी सार संभाल करने की शपथ ली। इस दौरान महाविद्यालय के सचिव सुभाष शास्त्री ने पर्यावरण का महत्व समझाया। कार्यक्रम में सेसोमू स्कूल के मैनेजर रामनिवास चौधरी एवं महाविद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेसोमूं गर्ल्स कालेज की छात्राओं ने किया पौधारोपण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेसोमूं गर्ल्स कालेज की छात्राओं ने किया पौधारोपण।

15 को रवाना होगा परसनेऊ संघ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आगामी 15 अगस्त को परसनेऊ धाम के लिए श्रीडूंगरगढ़ से पैदल यात्री संघ रवाना होंगे। राहुल आसोपा ने बताया कि परसनेऊ अखाराम दादाजी महाराज के दर्शन हेतु संघ रवानगी धूमधाम से 15 को होगी। जो यात्री पैदल जाना चाहे वे राहुल आसोपा- 9001925946, कालूराम शर्मा -087418 96440 से संपर्क कर सकते है।