May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अप्रेल 2023। लोक देवता हरिराम बाबा की 80वीं पुण्यतिथि पर 12 अप्रैल को हरिराम मंदिर में महापूजन का आयोजन किया जाएगा। पुजारी श्रवण कुमार ने बताया कि आडसर बास वार्ड नं 29 में स्थित हरिरामजी मंदिर में सुबह 9 बजे विशेष पूजा अर्चना की जाएगी तथा वैदिक मंत्रों के साथ दिव्य हवन किया जाएगा। दिनभर मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करेंगे तथा शाम 7.30 बजे बाबा की महाज्योत की जाएगी और उसके बाद 8.15 बजे संगीतमय सुंदरकांड का पाठ पंडित कृष्ण शर्मा एण्ड पार्टी द्वारा किया जाएगा। मंदिर से जुड़े नागरिक आयोजन की तैयारियों में जुट गए है।
सारस्वत कूंडिय समाज का स्नेह मिलन, श्रीडूंगरगढ़ के प्रवासी शामिल हुए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रविवार को अहमदाबाद में सारस्वत कुण्डिय समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। बिग्गाबास निवासी व अहमदाबाद प्रवासी रामनिवास जस्सू ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के अनेक सारस्वत बंधु आयोजन शामिल हुए। सरसजी महाराज के पूजन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ व फूसराज सारस्वा, नथमल ओझा, भंवर मोट, रमेश सारस्वा मुख्य अतिथि के रूप में आयोजन में शामिल हुए। समाज कार्यकारिणी सदस्य श्रवण तावणीयां, चुन्नीलाल सारस्वा, राधेश्याम ओझा,नरेश मोट, गजानन्द तावणिया, जगदीश सारस्वा, मनोज सारस्वा, मालचन्द सारस्वा, विनोद सारस्वा, मघाराम सारस्वा, कन्हैयालाल मोट ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभालने में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान समाज के विकास को लेकर चर्चा हुई व कुरीतियों पर रोक लगाने की बात की गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सारस्वत समाज के प्रवासी नागरिकों ने भाग लिया आयोजन में, दी सेवाएं।

बाजार में अतिक्रमण हटाने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहर के बाजार में अतिक्रमण के कारण रास्ते संकरे हो गए है और पालिका द्वारा किए गए नाली निर्माण पर भी अवैध अतिक्रमणों की होड़ सी मची है। कस्बे के मोमासर बास निवासी गजानंद औझा ने पालिका के अधिशाषी अधिकारी को पत्र देकर बाजार से बतिक्रमण हटाने की मांग की है। औझा ने बताया कि गांधी पार्क से पोस्ट ऑफिस रोड पर अवैध कब्जे दुकानदार डटे हुए है और ये व्यवस्था में बाधिक है। मात्र 10 मिनट की बरसात में पूरा बाजार पानी से भर जाता है और इन अतिक्रमणों के कारण पानी निकासी नहीं हो पाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!