June 23, 2025
10-oct

अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक, विधायक ने पीबीएम पहुंचकर जानी कुशलक्षेम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 दिसंबर 2023। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल एक युवक की कुशलक्षेम जानने विधायक ताराचंद सारस्वत आज पीबीएम अस्पताल पहुंचे। बीती रात बेरासर के युवक जेठाराम पुत्र जोगाराम मेघवाल को घर से खेत जाते हुए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और परिजन उसे पीबीएम लेकर पहुंचे व ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। हादसे की जानकारी मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने सरस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज कुमार सारस्वत को मदद के लिए भेजा। मनोज कुमार ने अपने साथियों राजकुमार बेरासर, मनोज कुमार बेरासर, भेरूरतन जस्सू, ओमप्रकाश, महेंद्रसिंह बीका, पवन शर्मा के साथ पीबीएम पहुंच कर परिवार की मदद की। आज दोपहर विधायक सारस्वत पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायल युवक के परिजनों से मिलकर यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर उपस्थित डॉ से पूरी जानकारी लेकर समुचित इलाज के निर्देश दिए। घायल युवक के रिश्तेदार दुर्गाराम मेघवाल और शिवलाल मेघवाल ने विधायक का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ताराचंद सारस्वत ने पीबीएम पहुंचकर घायल की कुशलक्षेम जानी।

श्रीडूंगरगढ़ पालिकाध्यक्ष के साथ भाजपाई पहुंचे अनेक वार्डों में, दिए सफाई संबंधी निर्देश।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चुनावी सरगर्मियों के बाद शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था की अनेक शिकायतों के बाद आज व्यवस्था में सुधार के लिए पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा अनेक वार्डों में निकले व निरीक्षण किया। शर्मा के साथ भाजपा के शिव सारस्वत, पार्षद रजत आसोपा, सत्यनारायण नाई, जगदीश गुर्जर, गोपाल प्रजापत, लोकेश गौड़ सहित भागीरथ सुथार, पृथ्वीराज राजपुरोहित पहुंचे। इस दौरान पालिका के कर्मचारी मौजूद रहें जिन्हें शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार के अनेक निर्देश इस दल ने दिए। दल ने कालू रोड स्थित जोहड़ को देखकर जल निकासी की व्यवस्था पर चर्चा की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिकाध्यक्ष के साथ भाजपाई दल ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।