May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 अप्रेल 2023। गुरूवार को आशा सहयोगिनी संघ की सदस्य महिलाओं ने अपने हक की मांग ब्लॉक कार्यालय पहुंच कर उठाई व अधिकारी को ज्ञापन दिया। सिंधी समाज ने संत शहीद कंवराराम की जन्म जयंति धूमधाम से मनाई वहीं श्रीगणेश ज्योतिष कार्यालय में सात दिवसीय नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। कोटासर में युवाओं ने राष्ट्रीय पक्षी के प्राण बचाकर उसे जीवनदान दिया। सभी खबरें विस्तृत रूप से पढें व देखें सभी फोटो।
आशा सहयोगिनी संघ ने उठाई आवाज, मांगा हक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांवो में शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, विभिन्न प्रकार के रोगों का उन्मूलन, मौसमी बीमारियों की रोकथाम में सहयोगी स्वास्थ्य कर्मी आशा सहयोगिनियों ने गुरूवार को एकत्र होकर अपने हक के लिए आवाज उठाई। आशा सहयोगिनी ब्लॉक सीएमएचओ जसवंत सिंह के कार्यालय पहुंची और अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए समाधान की मांग की। संघ सचिव अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि एंड्रायड फोन और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएं जिससे आमजन तक योजनाओं की पूरी जानकारी और लाभ पहुंचाया जा सके। संघ की सीता देवी ने कहा कि पुकार की बैठक में किसी भी प्रकार का भुगतान आशा सहयोगिनी द्वारा नहीं किया जाएगा। विमलादेवी ने मानदेय दिए जाने के लिए माह की पहली तारीख निश्चित करने की बात कही। उर्मिला देवी ने केन्द्र सरकार की योजनाओं में बकाया राशि का भुगतान किए जाने की मांग की। ब्लॉक सीएमएचओ ने अपने स्तर पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आशा सहयोगिनी संघ की सदस्य महिलाओं ने उठाई आवाज, दिया ज्ञापन।

संत शहीद कंवरराम की जन्म जयंति सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाई
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिंधी समाज ने संत शहीद कंवरराम की जन्म जयंति गुरूवार शाम सिंधी मंदिर में धूमधाम से मनाई। संत कंवरराम की प्रतिमा को सजाया गया व गुब्बारों से सजावट की गई। भजन सत्संग करते हुए केक भी काटा गया व संत के जन्म जयंति की बधाईयां दी गई। परी गुरनाणी ने संत का वेश धारण किया व बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं बच्चे भी उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनाणी, मंत्री अशोक वासवानी, व्यवस्थापक अशोक गुरनाणी, रतन लालवाणी, दुर्गाप्रसाद खटनाणी, हरीश गुरनाणी, मनोज पुजारी, रवि रिझवाणी सहित युवाओं ने सेवाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाया संत शहीद कंवराराम की जन्म जयंति।

सात दिवसीय नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में स्थित श्रीगणेश ज्योतिष कार्यालय में 15 अप्रेल से 21 अप्रेल तक सात दिवसीय नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित रामदेव उपाध्याय ने बताया कि अनेक प्रकार की ग्रह बाधाओं के चलते परेशान नागरिकों के लिए शिविर में बिना शुल्क सहायता परामर्श दिया जाएगा। उपाध्याय ने बताया कि परेशान नागरिक के घर शिविर के दौरान भगवान गणेश व लक्ष्मी का पूजन व अभिषेक भी बिना किसी शुल्क के किया जाएगा जिससे उनके घर में सुख व समृद्धि की वृद्धि होकर बाधाओं का नाश हो सकें। वैदिक मंत्रोच्चार से संपन्न होने वाले पूजन में सामग्री व्यवस्था यजमान को स्वयं करनी होगी। पूजन संपन्न होने के पश्चात गौसेवार्थ अंश राशि देनी होगी। व्यापार, विद्या या दांपत्य, गृह संबंधी संकटों के निवारण के लिए नागरिक कार्यालय में या 9829660721 पर संपर्क कर शिविर की सेवाओं का लाभ ले सकते है।
कोटासर में युवाओं ने बचाए राष्ट्रीय पक्षी के प्राण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर में गुरूवार को युवाओं ने कुत्तों के चंगुल से एक राष्ट्रीय पक्षी के प्राण बचाए। मदनलाल जोशी और अगर सिंह ने वन विभाग को सूचना दी और गांव के शिव मंदिर में मोर को सुरक्षित रखा गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाज के वरिष्ठ नागरिकों व युवाओं ने संभाली व्यवस्थाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिंधी समाज उत्साह के साथ भजन सत्संग का आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!